लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Video- पुराना लखनऊ अब नये लखनऊ से अलग बना रहा पहचान

Google Oneindia News

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी को सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर को नया रूप देने में अखिलेश यादव कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पुराने लखनऊ की पूरी तस्वीर को बदलने का काम काफी तेजी से चल रहा है जिसे देखकर आपको यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा कि यह वहीं पुराना लखनऊ है जिसे आपने सालों पहले देखा था।

Watch the complete makeover of Old Lucknow which will surprise you

लखनऊ के डीएम राजशेखर ने पुराने लखनऊ में चल रहे कार्य का एक ड्रोन वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक बदली हुई तस्वीर देखने को मिलती है। डीएम ने इस वीडियो को जारी करते हुए बताया कि कानून व्यवस्था, होमगार्ड के मुद्दे सहित तमाम वजहों के चलते वह पुराने लखनऊ में चल रहे काम का दौरा नहीं कर सके लिहाजा ड्रोन कैमरे को यहां हवाई सर्वे के लिए भेजा गया है।

पुराना लखनऊ अब नये लखनऊ से अलग बना रहा पहचान

यहां लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे फर्श के पत्थर का काम तकरीबन 70 फीसदी तक पूरा किया जा चुका है और यह अगले महीने तक 100 फीसदी पूरा कर लिया जाएगा। इस काम में ना तो किसी तरह के बजट और ना ही तकनीकी समस्या है। इसके साथ ही रूमी गेट की उंचाई का भी विशेष खयाल रखा जा रहा है।

घंटाघर तालाब के पुनर्निर्माण का काम 95 फीसदी पूरा हो चुका है, जबकि बाकी काम इसी महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा इसके लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है किसी तरह की तकनीकी रुकावट नहीं है। वहीं घंटाघर पार्क का काम जिसे एलडीए करा रही है उसे 50 फीसदी पूरा करा लिया गया है और बाकी काम भी इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा।

सतखंडा पार्क का काम भी 100 फीसदी पूरा किया जा चुका है, जबकि इसे पूर्वावस्था में लाने का काम अगले तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा। पक्का पुल को जोड़ने वाले नये पुल का काम तेजी से चल रहा है और इसे भी 60 फीसदी पूरा किया चुका है। इसका काम अगले साल जनवरी माह तक पूरा करा लिया जाएगा। इसके लिए संशोधित बजट पास होना है जो इसी महीने पास हो जाएगा।

Comments
English summary
Watch the complete makeover of Old Lucknow which will surprise you. DM Lucknow has released a drone video of the work going on in OLd Lucknow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X