लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गणतंत्र दिवस पर दिखाई गई राम मंदिर मॉडल की झांकी ने मारी बाजी, मिला पहला स्थान

Google Oneindia News

UP tableau depicting Ram Temple at Republic Day parade got first prize: लखनऊ। गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर राजपथ पर निकली परेड में इस बार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की ओर से राम मंदिर (Ram Mandir) मॉडल की झांकी प्रस्तुत की गई थी। इस झांकी को देश की अन्य झांकियों में सबसे अच्छा चुना गया है। यूपी की झांकी को पहला स्थान मिला है। उत्‍तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने यूपी की झांकी को प्रथम पुरस्‍कार मिलने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त ,सारी टीम को दिल से बधाई। गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार।' सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी झांसी की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जहां अयोध्या सियाराम की, देती समता का संदेश, कला और संस्कृति की धरती, धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश।'

UP tableau depicting Ram Temple at Republic Day parade got first prize

झांकी के राजपथ पर गुजरते ही बजने लगी थीं ताल‍ियां

बता दें, पहली बार यूपी की तरफ से राम मंदिर की झांकी प्रस्तुत की गई। राजपथ पर इस झांसी के गुजरते ही कई लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे, तो कई लोग अपनी जगह पर हाथ जोड़कर खड़े हो गए। सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि हर किसी ने राम मंदिर मॉडल को पहला स्थान मिलने की बधाई दी। सभी लोगों को धन्यवाद। इस तरह की प्रशंसा से काम करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने बताया कि यूपी को दो वर्षों से पुरस्कार मिल रहा है। हालांकि, पिछली बार दूसरा स्थान मिला था। इस बार पहला स्थान मिला है।

महर्षि वाल्मीकि की बड़ी प्रतिमा, पीछे राम मंदिर का मॉडल

झांकी के सबसे आगे महर्षि वाल्मीकि की एक बड़ी प्रतिमा रखी गई थी। उनके पीछे मंदिर का मॉडल था। यूपी की झांकी में एक ओर मिट्टी के बने दीए जगमग हो रहे थे, जो अयोध्या के दीपोत्सव के प्रतीक थे। वहीं, वॉल पेंटिंग्स के जरिए में भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाते, शबरी के जूठे बेर खाते, अहल्या का उद्धार, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाया जाना, जटायु-राम संवाद, लंका नरेश की अशोक वाटिका और अन्य दृश्यों को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया। झांकी को तैयार करने में करीब 20 दिन लगे थे। इसके बाद इसे दिल्ली भेजा गया।

Republic Day 2021: राजपथ पर परेड में दिखी 'राम मंदिर' की झलक, देखें तस्वीरेंRepublic Day 2021: राजपथ पर परेड में दिखी 'राम मंदिर' की झलक, देखें तस्वीरें

Comments
English summary
UP tableau depicting Ram Temple at Republic Day parade got first prize
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X