लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई चर्चा- छात्रों को कैसे लायें राजनीति में

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता ब्रह्राबख्श सिंह गोपाल को उनकी पुष्पतिथि के अवसर पर याद किया गया। विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित संगोष्ठी के माध्यम से आज उन्हें श्रधांजलि दी गई। वर्तमान राजनीति में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी में अतिथि के रूप में पहुचे प्रदेश सरकार के मंत्री अरविन्द्र सिंह गोप ने कहा कि आज कल राजनीति में युवाओं की भागीदारी निश्चित रूप से बढ़ रही है, जो एक मजबुत प्रजातंत्र के लिए अच्छा संकेत है।

Seminar in Lucknow University to discuss students participation in politics

गोप ने कहा कि छात्र नेता काफी संघर्षों के बाद बनता है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा छात्र और छात्र नेताओं के हितों का ख्याल रखा है। आज 99 प्रतिशत छात्र ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की विचारों से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि छात्र नेताओं की भी जिम्मेदारी है कि वह विश्वविद्यालय के वातावरण को साफ रखे।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एसबी निमसे ने कहा कि छात्र संघ छात्र राजनीति का अच्छा प्लैटफार्म है, लेकिन विश्वविद्यालय का शैक्षिक माहौल खराब नही होना चाहिए। उन्हें खुशी है कि इस विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र नेता प्रदेश सरकार में मंत्री है। वहीं प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री व लखनऊ विश्वविद्यालय के महामंत्री राम सिंह राणा ने कहा कि राजनीति के इतिहास में वर्तमान दशक युवा पीढ़ी के लिए बेहतर अवसर लेकर आया है। जहा देश में युव नेतृत्व की मांग उठी वही प्रदेश को अखिलेश यादव जैसा युवा मुख्यमंत्री मिला। मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि अगर सोच युवा हो तो हर क्षेत्र में विकास संभव है। विकास का कार्य तो हर मुख्यमंत्री करता है, लेकिन लैपटाप वितरण, लखनऊ मेट्रो और आईटी सिटी परियोजनाएं युवा सोच की प्रतीक हैं।

Seminar in Lucknow University to discuss students participation in politics

राणा ने आगे कहा कि सपा ने युवाओ को काफी तवज्जो दी है। पार्टी की इस पहल से युवाओ की राजनीति में भागीदारी बढ़ी है। राष्टï्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव नें छात्र राजनीति को हमेशा सराहा है। उन्होंने कहा कि ब्रह्राबख्श सिंह गोपाल के वह काफी करीब थे। उनकी मौत से उन्होंने अपना सरप्रस्त खोया है। इसके अलवा राम सिंह राणा ने बलरामपुर छात्रावास और छात्र संघ परिसर में स्थित ब्रह्राबख्श सिंह गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है। इस विचार संगोष्ठी चीफ प्रोक्टर और डा नीरज जैन के अलावा पूर्व नेता राजपाल कश्यप, मोहम्मद ऐबाद, अभिषेक सिंह आशू, बृजेश यादव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सपा नेता दानिश सिददीकी, मनोज सिंह बंथरा, प्रभात यादव, अमरीश व संजय समेत काफी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।

Comments
English summary
Seminar held in Lucknow University on the occasion of death anniversary of former student leader Brahm Baksh Singh Gopal. Leaders discussed over the topic, "Students participation in politics".
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X