लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ में लगे अखिलेश यादव के पोस्टर, लिखा- चाहिए देश को नया प्रधानमंत्री

loksabha elections 2019, loksabha election, akhilesh yadav, uttar pradesh, prime minister,

Google Oneindia News

Lucknow news, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 का ​बिगुल बज गया है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। एक ओर ये बात साफ है कि एनडीए की तरफ से नरेंद्र मोदी ही पीएम पद का चेहरा होंगे, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रमुख नेता में नया प्रधानमंत्री देख रहे हैं। लखनऊ में भी इन दिनों कुछ ऐसा ही माहौल है। सपा नेता पोस्टर्स और बैनर के जरिए इशारों-इशारों में अ​खिलेश यादव को नया प्रधानमंत्री बताने में लग गए हैं।

'अखिलेश में है विश्वास, देश को चाहिए नया प्रधानमंत्री'

'अखिलेश में है विश्वास, देश को चाहिए नया प्रधानमंत्री'

लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं, इसमें लिखा है कि देश में प्रदेश में, ''विश्वास है अखिलेश में'' चाहिए देश को नया प्रधानमंत्री। इस पोस्टर में मंच से भाषण देते हुए अ​खिलेश यादव की फोटो भी लगी है। ये पोस्टर श्रावस्ती सपा नेता डॉ. अनुराग यादव की तरफ से लगाए गए हैं।

अखिलेश ने कहा था- देश को नया प्रधानमंत्री यूपी ही देगा

अखिलेश ने कहा था- देश को नया प्रधानमंत्री यूपी ही देगा

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव कई बार सार्वजिनक मंच से कहते रहे हैं कि देश को नए प्रधानमंत्री की जरुरत है। हाल ही में सपा-बसपा गठबंधन के दौरान भी वह इस बात को दोहराते दिखे। मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि सबसे अधिक 80 सीटें यूपी से ही हैं। देश को नया प्रधानमंत्री यूपी ही देगा। उनके इस बयान के बाद से सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इस उत्साह को वो आए दिन किसी न किसी होर्डिंग और बैनर के जरिए जताते रहते हैं।

'तुम्हारे पास सीबीआई तो मेरे पास भी गठबंधन है'

'तुम्हारे पास सीबीआई तो मेरे पास भी गठबंधन है'

बता दें, इससे पहले भी समय-समय पर पोस्टर और बैनर के जरिए सपा नेता केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते दिख चुके हैं। अखिलेश पर सीबीआई का ​शिकंजा कसने के बाद सपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाकर ये लिखा गया था, 'तो क्या हुआ तुम्हारे पास सीबीआई है, मेरे पास भी गठबंधन है।''

सीबीआई-ईडी को बताया था तोता-मैना

सीबीआई-ईडी को बताया था तोता-मैना

इसके अलावा खनन घोटाले में नाम आने के बाद एक छात्र नेता ने सीबीआई और ईडी को लेकर होर्डिंग लगाई थी। इस होर्डिंग में सीबीआई को तोता, ईडी को मैना और दोनों को भाजपा बताया गया था।

ये भी पढ़ें: DM के पैरों में गिरी यूपी पुलिस, इंस्पेक्टर ने सरेआम छुए जिलाधिकारी के पैरये भी पढ़ें: DM के पैरों में गिरी यूपी पुलिस, इंस्पेक्टर ने सरेआम छुए जिलाधिकारी के पैर

Comments
English summary
posters projecting Akhilesh yadav as next PM in Lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X