मायावती ने मतदाताओं से की अपील, कहा- BSP के उम्मीदवारों को सफल बनाकर विरोधियों को दे सही संदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सात और मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को वोटिंग होनी है, जिसके लिए आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मतदाताओं से अपील की है। अपील करते हुए मायावती ने कहा कि बीएसपी के उम्मीदवारों को सफल बनाकर यहां विरोधियों को सही राजनीतिक संदेश दें तो बेहतर।

विरोधियों को दे सही संदेश: मायावती
बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को दो ट्वीट किए है। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व बिहार के मतदाताओं से वोटिंग करने की अपील की है। उन्हेंने अपने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश की 7 व मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव हेतु प्रचार की आज समाप्ति के साथ ही आगामी 3 नवम्बर के मतदान पर सभी का ध्यान केन्द्रित है। मतदाताओं से अपील है कि वे बीएसपी के उम्मीदवारों को सफल बनाकर यहाँ विरोधियों को सही राजनीतिक संदेश दें तो बेहतर।'
हमारे नए गठबंधन को दे मौका: मायावती
वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि, 'बिहार विधानसभा आमचुनाव के अन्तर्गत दूसरे चरण में 94 सीटों पर प्रचार की प्रक्रिया आज समाप्त होने के साथ ही 3 नवम्बर को मतदान पर समग्र ध्यान केन्द्रित है। मतदाताओं से अपील है कि उन्होंने जद-यू व राजद गठबंधन की सरकारों को बहुत आजमाया है। अब हमारे नए गठबंधन को एक मौका जरूर दें।'
6 बजे थम जाएंगा प्रचार
बता दें कि उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को वोटिंग होनी है, जिसके लिए आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के साथ ही समाजवादी पार्टी (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (INC) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से 2017 में बीजेपी ने छह सीटों पर कब्ज़ा किया था, जबकि एक सीट सपा के खाते में गई थी। लेकिन इस बार उपचुनाव में बसपा के उतरने से मुकाबला रोचक हो गया।