लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बजट को लेकर अखि‍लेश का भाजपा पर हमला, कहा- जमीन से लेकर जमीर तक बेचने पर आमादा है सरकार

Google Oneindia News

akhilesh yadav says Government is intent on selling from land to conscience: लखनऊ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट पेश किया। सरकार की तरफ से इस बार सबसे ज्यादा फोकस स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढांचे पर किया गया। केंद्र सरकार की इस बजट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखि‍लेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने जुमले और सपने बेचे, सरकार बनने के बाद अब वह जमीन से लेकर जमीर तक बेचने पर आमादा हो गई है। उन्‍होंने कहा, 'लगता है राजनीतिक दल के रूप में भाजपा का रूपांतरण ट्रेडिंग कंपनी के रूप में हो गया है। उसका काम विपक्षी विधायकों की खरीद फरोख्त और राष्ट्रीय सम्पत्तियों को चंदघरानों को देकर रकम एकत्र करना रह गया है।'

budget 2021 akhilesh yadav says Government is intent on selling from land to conscience

Recommended Video

Budget 2021: Akhilesh Yadav ने Modi Government पर कसा तंज | Nirmala Sitharaman | वनइंडिया हिंदी

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार की तमाम घोषणाएं सिर्फ रोकड़ा बटोरने की कोशिश साबित होंगी। उन्‍होंने कहा कि भाजपा समझती है कि किसानों का दिल खेती में नहीं, टैबलेट में बसता है। वित्तमंत्री ने अपना बजट भाषण इस बार टैबलेट से ही पढ़ा था। आखिर किसान उनके टैबलेट का क्या करेंगे, उसे ओढेंगे या बिछाएंगे? कृषि एवं सहायक क्षेत्रों के लिए मात्र 2.02 प्रतिशत आंवटन बढ़ाकर प्रधानमंत्री कहते हैं उनके दिल में है किसान-गांव। इससे बड़ा किसानों का क्या उपहास होगा? अखिलेश ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लोगों के लिए अच्छा कुछ भी नहीं है। बड़े-बड़े अर्थशास्त्री भी बजट में माइक्रोस्कोप लगाकर भी किसी के लिए अच्छे दिन नहीं ढूंढ पा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त सेस, यूरिया सब्सिडी और पोषण आधारित सामग्री पर सब्सिडी आवंटन में भारी कटौती कृषि विनाशक नीतियों का परिचायक है।

अखि‍लेश ने कहा कि हकीकत यह है कि मनरेगा के मद में आंवटन 30 प्रतिशत कम कर दिया गया है। इससे ग्रामीण परिवारों पर बड़ा दबाव बढ़ेगा। इस बजट में किसी सुधार की शुरूआत नहीं की गई है। सीमा शुल्क, जीएसटी कानून का ढांचा पूरी तरह अतार्किक है। भारत सरकार उन राज्यों को झांसे में लेना चाहती है जहां चुनाव होने हैं। जहां चुनाव नहीं होने है उनकी उपेक्षा कर दी गई है। उन्‍होंने कहा कि बजट के बाद मध्यम वर्ग को बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि सामान्य चीजों के दामों में बाजार में बढ़ोत्तरी होना स्वाभाविक है। कपड़ा, मोबाइल-चार्जर, फ्रिज, एसी के दाम बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी को ही संकट में फंसा दिया है।

Budget 2021: मायावती ने कहा- खोखले दावे नहीं, सरकार अपने वादों को जमीनी हकीकत में लागू करे तो बेहतरBudget 2021: मायावती ने कहा- खोखले दावे नहीं, सरकार अपने वादों को जमीनी हकीकत में लागू करे तो बेहतर

Comments
English summary
budget 2021 akhilesh yadav says Government is intent on selling from land to conscience
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X