लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ में अखिलेश बनाम सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के लगे होर्डिंग, ल‍िखी गई ये बातें

Google Oneindia News

लखनऊ। मुरादाबाद में पत्रकारों पर हमले के बाद समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव समेत कई सपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद पत्रकारों पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई। इस घटना के बाद सपाईयों में रोष है। वहीं, पार्टी अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव पर यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इस बीच राजधानी लखनऊ में एक होर्डिंग लगी द‍िखी, जिसपर एक तरफ अखिलेश की तस्वीर और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर थी। इस होर्डिंग में अखिलेश यादव पर मुकदमे लिखवाने और सीएम योगी पर मुकदमे हटाने की बात का जिक्र था। प्रशासन ने इस होर्डिंग को तुंरत हटवा द‍िया है। इस बात की जांच की जा रही है कि यह होर्डिंग क‍िसने लगाई।

Recommended Video

Samajwadi Party ने लगाए Akhilesh V/S Yogi के Hoarding, लिखा मुकदमा लगाए- हटाए | वनइंडिया हिंदी
akhilesh yadav and cm yogi adityanath hoarding in lucknow

होर्डिंग में एक अखिलेश यादव की फोटो पर लिखा गया था 'मुकदमें लगाए'। इसके ठीक नीचे मुरादाबाद में अखिलेश यादव के ऊपर लगाए गए मुकदमों का जिक्र था। नीचे लिखा था 'मुकदमे में वर्णित भारतीय दंड संहिता की धाराएं 147, 323 व 342। इसके ठीक बगल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी थी और उसके ऊपर लिखा गया था 'मुकदमे हटाए', उसके नीचे सीएम योगी के ऊपर से हटाए गए मुकदमों का विवरण लिखा गया था। होर्डिंग में 'मुकदमों में वर्णित भारतीय दंड संहिता की धाराएं 147, 148,149, 153 ए, 295,297,307,336,435, 504, 506, व 527 लिखा था। प्रशासन ने होर्डिंग को चौराहे से हटवा द‍िया है। पुलिस पूरे मामले में कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं दिखाई दे रही है।

बता दें, मुरादाबाद में पत्रकारों पर हमले के बाद एफआईआर दर्ज होने के बाद से सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव योगी सरकार पर हमलावर हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि नेताओं पर झूठे मुकदमों और जांच एजेंसियों के छापे के साथ शारीरिक हमले भी हो रहे हैं। भाजपा के राजनीतिक कुत्सित इरादों का परिणाम ऐसी स्थितियां है। उन्होंने कहा कि दूसरों पर सिंडिकेट से संचालित होने का आरोप लगाने वाले वास्तव में संघीकेट हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार बनने पर फर्जी एनकाउंटर की जांच होगी। इसके साथ ही हिरासत में मौतों की जांच भी होगी। मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट और पीड़ित परिवारों की शिकायत पर जांच होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि आज संविधान पर हमले हो रहे हैं।

पत्रकारों की पिटाई मामले में अखिलेश यादव पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई, काउंटर FIR भी दर्ज हुईपत्रकारों की पिटाई मामले में अखिलेश यादव पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई, काउंटर FIR भी दर्ज हुई

Comments
English summary
akhilesh yadav and cm yogi adityanath hoarding in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X