दीदी, जिस दिन तुमने नंदीग्राम में 'खेला' किया, उसी दिन देश को पता चल गया था कि तुम हार चुकी हो- पीएम मोदी
कोककाता। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में आज पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'दीदी पूछ रही हैं कि क्या भाजपा कोई भगवान है जो पहले से जानती है कि वह चुनाव जीत रही है? मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम सामान्य लोग हैं जो जनता की सेवा में लगे रहे। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं आपके प्यार को विकास के रूप में पूरी जिम्मेदारी के साथ वापस लौटाऊंगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'आपने नंदीग्राम के मतदान केंद्र पर जिस दिन खेला किया था, देश की जनता उसी दिन समझ चुकी थी कि आप हार चुकी हैं।'
पीएम मोदी बोले- हाल ही में आपने (ममता बनर्जी) मुस्लिम एकता की बात की और मुस्लिमों से अपील की कि उनका वोट विभाजित नहीं होना चाहिए। यह दर्शाता है कि मुस्लिम वोट बैंक जिसे आप अपनी ताकत समझ रही थीं वह आपके हाथ से फिसल चुका है। यह दिखाता है कि आप चुनाव हार चुकी हो।
उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी, आपको यह देखकर बिल्कुल भी खुशी नहीं हुई की बंगाल में इस बार 80% से ज्यादा मतदाता वोट देने के लिए बाहर निकल रहा है। दीदी, यह निश्चित है कि आप चुनाव हारेंगी।