शिव मंदिर में पहुंच गया बड़ा काला नाग, लोगों ने चढ़ाए दूध और पैसे, करने लगे भजन-कीर्तन
कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज शहर के पाल नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर उस वक्त लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जब वहां एक बड़ा काला नाग आ गया। लोगों ने जब इस नजारे को देखा तो सब इस नाग को देखने के लिए लिए मंदिर की तरफ दौड़ पड़े।

सभी लोगों ने मंदिर में मौजूद इस नाग की पूजा-अर्चना करना शुरू कर दी। कोई नाग को पिलाने के लिए दूध ले आया तो कोई उसके आगे पैसे चढ़ाकर धूप-बत्ती जलाकर पूजा करने लगा। देखते ही देखते लोगों का एक बड़ा जमावड़ा मन्दिर में उमड़ पड़ा। लोग शिवजी के मंदिर में नाग के सामने भजन-कीर्तन करके अपनी मनोकामनाए मांगने में लग गए।

यूपी पुलिस का बेरहम चेहरा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उत्तर प्रदेश की पुलिस एक चौकी में युवक की बेरहमी से पिटाई कर रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आलाधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी: तहसील परिसर में कार से पहुंचे ठेकेदार की गोलियों से भूनकर हत्या