कानपुर: 3 दिन से लापता थी महिला, कमरे से आ रही थी बदबू और सीढ़ियों से बह रहा था खून
कानपुर। तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से लापता हुई महिला का शव उसी के घर में पड़ा मिला है। शव मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। फॉरेंसिक विभाग ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मौका-ए-वारदात से साक्ष्यों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बता दें, महिला बीते तीन दिनों से लापता थी और उसके परिजनों ने गुमशुदगी बर्रा थाने मे दर्ज कराई थी। हालांकि, मंगलवार देर रात बदबू आने और सीढ़ियों से बहता खून देखकर पड़ोसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। जिसके बाद इस मामले का खुलासा हो सका।

ये मामला कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र जरौली फेस-टू का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, जरौली फेस-टू में रहने वाले सतीश श्रीवास्तव प्राइवेट जॉब करते है। परिवार में पत्नी मधु श्रीवास्तव और दो बेटों आयूष और पीयूष के साथ रहते थे। मधु के पति ने बताया था कि बीते रविवार को मधु किराने का सामान लेने की बात कह कर घर से निकलती थी। इसके बाद दोबारा घर लौट कर नहीं आई। मधु का फोन का स्वीच ऑफ जा रहा था। मधु के परिवार ने सोमवार को बर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस मधु को तलाश करने का काम कर रही थी।
बदबू और खून देख पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
मंगलवार देर रात बदबू आने और सीढ़ियों से बहता खून देखकर पड़ोसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक विभाग और पुलिस टीम ने मधु का बंद कमरे का गेट खोला तो तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था। पुलिस और फॉरेंसिक विभाग ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
72 घंटे पहले हुई थी महिला की मौत
फॉरेंसिक टीम का कहना है कि महिला की मौत लगभग 72 घंटे पहले हुई है। उसका शरीर गर्मी की वजह से फूल गया है, उसके शरीर से पानी निकल रहा है। वहीं पानी कमरे से होते हुए सीढ़ियों तक बह कर गया है। बता दें कि मृतका किसी ऑन लाइन आयूर्वेदिक कंपनी का काम करती थी। स्थानीय लोग अकसर उसे फोन पर बात करते हुए देखा करते थे। उसके संपर्क में कई लोग थे।
पति को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ: डीआईजी
डीआईजी प्रीतिंदर सिंह बताया कि एक महिला की दो दिन पहले गुमशुदगी दर्ज हुई थी। हमारी सर्विलांस टीम और बर्रा पुलिस उसे ट्रेस करने का काम कर रही थी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने उसके घर को खोला तो महिला की बॉडी उसी के घर पर मिली है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए है, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।