झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लालू को सजा सुनाने वाले जज ने 59 साल की उम्र में रचाया विवाह, कोर्ट की वकील से ही हुआ प्यार

Google Oneindia News

पटना, 04 सितंबर। आपने जगजीत सिंह का वो गाना जरूर सुना होगा ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन। इस गाने को असल जीवन में हाई कोर्ट के जज ने अपने जीवन में उतार लिया है। झारखंड के गोड्डा में 59 वर्ष के जज शिवपाल सिंह ने 50 साल की अपनी प्रेमिका नूतन के साथ प्रेम विवाह रचा लिया। इस शादी की चर्चा काफी हो रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है यह वहीं जज हैं जिन्होंने लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाई थी।

इसे भी पढ़ें- 'महीनों में एक बार भारत लौटते हैं तो ऐसा ही होता है', राहुल के वो बयान सुनिए जिसपर रिजिजू ने कसा तंजइसे भी पढ़ें- 'महीनों में एक बार भारत लौटते हैं तो ऐसा ही होता है', राहुल के वो बयान सुनिए जिसपर रिजिजू ने कसा तंज

बटुकनाथ के बाद दूसरी शादी है चर्चा में

बटुकनाथ के बाद दूसरी शादी है चर्चा में

जिस तरह से जस्टिस शिवपाल सिंह ने अपने रिटायरमेंट की उम्र में शादी की है उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। कुछ इसी तरह की शादी पटना में तकरीबन डेढ़ दशक पहले सामने आई थी। उस वक्त एक शिक्षक ने अपनी छात्रा के साथ ही शादी कर ली थी, जिसकी काफी आलोचना हुई थी। यहां तक शिक्षक ने अपनी छात्रा के साथ खुलकर प्यार का इजहार किया था। हम बात कर रहे हैं बटुकनाथ की, जिन्होंने अपनी ही छात्रा के साथ शादी रचा ली थी।

काफी चर्चा में है प्यार

काफी चर्चा में है प्यार

लेकिन बटुकनाथ और जस्टिस शिवपाल की प्रेम कहानी में अंतर यह है कि बटुकनाथ ने जहां अपने से काफी कम उम्र की अपनी ही छात्रा से प्रेम का इजहार किया था तो जस्टिस शिवपाल की प्रेमिका की उम्र 50 वर्ष है जिससे उन्होंने शादी रचाई है। बटुकनाथ ने छात्रा के साथ प्रेम का इजहार किया था, लेकिन जस्टिस शिवपाल ने अपनी प्रेमिका से शादी की है। अच्छी बात यह है कि जज साहब ने दोनों परिवार की मर्जी से शादी रचाई है। दोनों ही परिवार ने इस शादी को स्वीकार किया है।

लालू को सुनाई थी सजा

लालू को सुनाई थी सजा

बता दें कि चारा घोटाले में जस्टिस शिवपाल ने ही सचा सुनाई थी। गोड्डा जिले से शिवपाल पहले जज है। वह पिछले तीन साल से प्रथम जज हैं। शिवपाल को काफी कड़क मिजाज जज के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े फैसले सुनाए हैं। लालू को चारा घोटाले में सजा सुनाने वाले भी शिवपाल हैं, उनकी सजा के बाद से ही लालू जेल की सजा काट रहे है। हालांकि अभी वह जमानत पर बाहर हैं। लालू प्रसाद यादव जमानत पर बाहर हैं, उनका स्वास्थ्य पिछले दिनों से खराब है। वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। इसी केस में लालू ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए रिहाई की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था।

दोनों के बीच हुआ प्यार

दोनों के बीच हुआ प्यार

शिवपाल और नूतन के प्रेम की बात करें तो दोनों के बीच प्यार उस वक्त शुरू हुआ जब नूतन भी गोड्डा कोर्ट में कार्यरत थीं। नूतन ने भी उसी कोर्ट में अपनी सेवाएं दी थीं, जिसमे शिवपाल जज थे। दोनों के एक साथ होने की वजह से प्यार परवान चढ़ा। दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्यार हो गया। वकील सर्वजीत झा ने बताया कि जिला जज शिवपाल अभी रांची आवास में हैं।

शिवपाल की पत्नी का दो दशक पहले निधन

शिवपाल की पत्नी का दो दशक पहले निधन

शिवपाल की पत्नी की बात करे तो दो दशक पहले ही उनका निधन हो गया था। उनकी एक बेटी थी व एक बेटा भी है। बच्चों की सलाह के बाद शिवपाल ने शादी का फैसला लिया। जिस कोर्ट में शिवपाल जज थे, उसी कोर्ट में नूतन अधिवक्ता थीं। नूतन के पति का भी कुछ साल पहले निधन हो गया था। दोनों को उम्र के इस पड़ाव में साथ की जरूरत थी, यही वजह है कि दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने आखिरकार शादी का फैसला लिया। नूतन का एक बेटा भी है।

नूतन हैं भाजपा नेता

नूतन हैं भाजपा नेता

नूतन की बात करें तो वह वकील के साथ ही भाजपा नेता भी हैं। पति की मृत्यु के बाद नूतन वकालत करने लगीं। जिसके बाद वह भाजपा के साथ जुड़ गईं और समाज सेवा के काम में जुड़ गईं। इसके अलावा वह जिला स्तरीय कार्यक्रमों में भी जुड़ीं। वह अक्सर महिलाओं से जुड़े मुद्दे को लेकर लड़ती रही हैं। वह हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती रहती हैं।

English summary
Judge who convicted Lalu Prasad Yadav married at the age of 59.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X