झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला, झारखंड में ओबीसी आरक्षण बढ़ाकर 27% किया, 1932 के खतियान को मंजूरी

Google Oneindia News

रांची, 15 सितम्बर। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में बड़ा फैसला लेते हुए ओबीसी के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी है। पिछड़ा वर्ग ही नहीं राज्य में एससी-एसटी के आरक्षण की सीमा को भी बढ़ाया गया है जिसके बाद में राज्य में एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण 77 प्रतिशत हो गया है। बुधवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में 1932 के खतियान को भी मंजूरी दी गई है।

Recommended Video

Jharkhand: Hemant Soren का बड़ा फैसला, SC-ST और OBC के लिए बढ़ाया रिजर्वेशन | वनइंडिया हिंदी *News
Hemant Soren

बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस सरकार को कोई हिला नहीं सकता है। हमारी संवेदनाएं सभी के साथ हैं।

किस वर्ग का कितना बढ़ा आरक्षण
झारखंड कैबिनेट ने बुधवार को कैबिनेट में आरक्षण और निवास प्रमाण पत्र पर ऐतिहासिक निर्णय लिया। राज्य में ओबीसी आरक्षण अभी तक 14 प्रतिशत था जिसे बढ़ाकर 27 प्रतिशत किए जाने को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति (एससी) के आरक्षण को 10 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया गया है। वहीं अनुसूचित जनजाति (एसटी) को मिलने वाले आरक्षण की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किए जाने को मंजूरी दी गई है।

स्थायी निवास के लिए 1932 का खतियान होगा लागू
हेमंत सरकार ने राज्य में स्थायी निवासी होने के लिए आदिवासी समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग पर भी मुहर लगा दी। इसके बाद राज्य में स्थायी निवासी होने का पैमाना बदल गया है। अब राज्य में उन्हें स्थायी निवासी माना जाएगा जिनके नाम 1932 के खतियान (भूमि रिकॉर्ड) में दर्ज होंगे।

हालांकि ऐसे लोग और परिवार जो झारखंड में 1932 के पहले से रह रहे हैं लेकिन जमीन न होने के चलते जिनके नाम खाता में दर्ज नहीं है वे अपना नाम शामिल करवाने के लिए ग्रामसभा में संपर्क कर सकते हैं। उन्हें ग्राम सभाओं से मिले रिकॉर्ड के आधार पर स्थायी निवासी माना जाएगा। यहां खास बात यह है कि राज्य में आरक्षण का लाभ केवल उन्हें ही मिलेगा जो झारखंड के स्थायी निवासी होंगे।

सीता सोरेन कौन हैं ? JMM प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू जिन्होंने अपनी ही सरकार का बढ़ा दिया है संकटसीता सोरेन कौन हैं ? JMM प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू जिन्होंने अपनी ही सरकार का बढ़ा दिया है संकट

Comments
English summary
hemant soren cabinet gives nod to 27 percent reservation to obc and khatiyan 1932 for domicile
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X