झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Birsa Harit Gram Yojana: झारखंड में किसानों की बढ़ रही है आय, संवर रही जिंदगी

Google Oneindia News

रांची: झारखंड सरकार की ओर से मनरेगा के तहत किसानों के हित में चल रही बिरसा हरित ग्राम योजना का लाभ बड़ी तादाद में गरीब नागरिकों को मिल रहा है। इस योजना का लक्ष्य किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाकर प्रदेश में फलदार पौधों की संख्या में बढ़ोतरी करना है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत राज्य में कुल 5 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में पौधे लगाने के लिए 14 सौ एकड़ भूमि निर्धारित की गई है, जो कि बेकार पड़ी रहती हैं। इस योजना के तहत गरीब किसान परिवारों को पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित रखने का ठेका दे दिया जाता है।

A large number of poor citizens are getting the benefit of the Birsa Harit Gram Yojana running in the interest of farmers under MNREGA by the Jharkhand government

बिरसा हरित ग्राम योजना
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की ओर से मनरेगा योजना के तहत चलाई जा रही बिरसा हरित ग्राम योजना की वजह से ना सिर्फ राज्य में हरियाली बढ़ रही है, बल्कि किसानों को आमदनी के रूप में एक मोटी रकम भी सुनिश्चित की जा रही है। योजना कुछ इस तरह से है कि राज्य के 5 लाख किसान परिवारों को 100-100 फलदार दिया जाना है। इन पौधों को लगाने के साथ ही इसे 5 साल तक उन्हें संरक्षित रखने का जिम्मा भी दिया जाता है। इस योजना के तहत हर किसान परिवार को इन पौधों से होने वाले उत्पादों के माध्यम से 50,000 रुपये की वार्षिक आय सुनिश्चित की जा रही है।

5 करोड़ फलदार पेड़ लगाने की योजना
किसानों को अपने उत्पादों को लेकर कहीं भटकना नहीं पड़े, इसके लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर ही प्रोसेसिंग यूनिट की भी स्थापना की व्यवस्था है। यही नहीं बागवानी उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने की भी आसान व्यवस्था की जा रही है। इसके माध्यम से राज्य में कुल 5 करोड़ फलदार पेड़ लगाने की योजना है। साथ ही साथ इससे राज्य में 25 करोड़ मानव दिवस के सृजन का भी लक्ष्य रखा गया है।

आम और अमरूद के पौधे लगाने पर जोर
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किसानों को सरकार की ओर से जो पौधे लगाने के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, वे हैं- आमों की वेरायटी में आम्रपाली, मल्लिका आदि, कटहल, अमरूद, नींबू, बेर, शरीफा और लेमन ग्रास आदि। उद्देश्य ये है कि राज्य सरकार की जो जमीनें खाली पड़ी हैं, उसे हरा-भरा भी बना दिया जाए और उससे किसानों का हित भी हो जाए। इसके माध्यम से किसानों की आमदनी भी बढ़नी शुरू हो चुकी है। मुख्य रूप से इस योजना में आम और अमरूद की बागवानी पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

इसके अलावा सरकार की योजना ये भी है कि फलदार पेड़ों की चारों ओर इमारती लकड़ी के लिए उपयोगी पौधों का भी वृक्षारोपण किया जाए। लाभार्थी के लिए यह व्यवस्था है कि वह राज्य का स्थायी निवासी हो और गरीबी रेखा के नीचे हो। वह ऑनलाइन आवेदन देकर भी इस लाभदायक योजना का हिस्सा बन सकता है। (किसान वाली तस्वीर सौजन्य-यूट्यूब)

Comments
English summary
A large number of poor citizens are getting the benefit of the Birsa Harit Gram Yojana running in the interest of farmers under MNREGA by the Jharkhand government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X