जौनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जौनुपर: नक्सली गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार दम्प​​त्ति के घर पहुंची पुलिस, जुटा रही जानकारी

Google Oneindia News

जौनपुर। नक्सली गतिविधियों के आरोप में भोपाल से गिरफ्तार जौनपुर के दम्प​​त्ति की जड़ खंगालने के लिए पुलिस दम्पति के घर पहुंची, जहां पर ताला लटका मिला। पुलिस ने गांववालों से दम्प​​त्ति के बारे में पूछताछ की तो गांव वाले भी हैरान हो गए। पुलिस को यहां से निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि गांव के किसी भी सदस्य के पास गहन जानकारी इन दोनों के बारे में नहीं थी। फिलहाल, पुलिस ने इनके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार

बता दें, एटीएस ने भोपाल से मनीष श्रीवास्तव और उसकी पत्नी अनिता श्रीवास्तव को नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के शक में गिरफ्तार किया है। मनीष सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव का मूल निवासी है। उसकी गिरफ्तारी की सूचना जब ग्रामीणों को हुई तो वह हैरान हो गए। पुलिस जब मनीष के घर पहुंची तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। बताया गया कि मनीष श्रीवास्तव का परिवार प्राथमिक शिक्षा के बाद यहां से प्रयागराज चला गया था। मनीष के पिता मंगला प्रसाद श्रीवास्तव सहायक श्रमायुक्त पद से रिटायर हो चुके हैं। वे चार भाई थे, दो की मृत्यु हो चुकी है। सबसे छोटे अनिल श्रीवास्तव शहर में रहते हैं। वे कभी-कभार घर आते हैं।

प्रयागराज में रहता है परिवार

प्रयागराज में रहता है परिवार

मंगला की पांच संतानों में मनीष दूसरे नम्बर का पुत्र है, जबकि सबसे बड़ा बेटा विपिन श्रीवास्तव गोरखपुर में रेलवे विभाग में इंजीनियर है। सबसे छोटा बेटा सीमांत श्रीवास्तव गाजियाबाद से बीटेक करने के बाद लन्दन चला गया है। दोनों बेटियों की शादी हो गई है। एक ग्रामीण ने बताया कि रिटायर होने के बाद मंगला प्रयागराज में ही पत्नी के साथ रहते हैं। गांव की खेती का कार्य अधिया पर दे दिया गया है। सालभर में एक बार घर आते हैं। खानदान में अगर शादी विवाह भी पड़ता था तब भी नहीं आते।

गिरफ्तारी से हैरान है गांव का हर शख्स

गिरफ्तारी से हैरान है गांव का हर शख्स

भोपाल में यूपी एटीएस द्वारा नक्सली गतिविधियों के आरोप में मनीष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी अनिता श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की सूचना पाने के बाद से ही रिश्तेदारों से लेकर गांव तक सभी हैरान हो चुके हैं। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि सोमवार की रात में ही एटीएस द्वारा मनीष के गिरफ्तार होने की सूचना विभागीय अधिकारियों के जरिए मिली। इसके बाद परिजन को सूचना देने के लिए थाने के दरोगा व सिपाही को भेजा गया था। उनके घर ताला लगा मिला। वहां सिर्फ ऐसे ही मनीष के बारे में लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही थी।

ये भी पढ़ें: पुत्र प्राप्ति के लिए कन्या की बलि देने जा रही थी गर्भवती महिला, लेकिन तभी... ये भी पढ़ें: पुत्र प्राप्ति के लिए कन्या की बलि देने जा रही थी गर्भवती महिला, लेकिन तभी...

Comments
English summary
police inquiries for jaunpur couple who arrested for suspected maoist link
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X