जौनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sudan crisis: सूडान में फंसा जौनपुर का इंजीनियर, वाट्सएप पर कॉल कर कहा चारों तरफ बमबारी, बचना मुश्किल

जौनपुर जिले का एक व्यक्ति सूडान में काम करने गया था और वहां चल रहे गृहयुद्ध में फंस गया। उसके बाद वहां से परिजनों को वाट्सएप पर कॉल कर वहां की स्थिति से अवगत कराया। परिजनों ने पीएम मोदी से उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई

Google Oneindia News

A man from UP Jaunpur Sudan crisis

Sudan crisis: सूडान में फंसे भारतीय बेहद परेशान हैं, होटलों और कंपनियों की बिजली काट दी गई है और हालात काफी खराब हो गए हैं। बाहर लगातार बमबारी हो रही है, जिससे कहा नहीं जा सकता कि कब क्या हो जाए।

ऐसा कहना है जौनपुर के एक इंजीनियर का, जो सूडान की एक कंपनी में इंजीनियर हैं और मार्च महीने में जौनपुर से नौकरी के सिलसिले में सूडान गए थे और सूडान में चल रहे गृहयुद्ध के दौरान वहीं पर फंस गए हैं।

उन्‍होंने परिजनों को वाट्सएप के जरिए काल कर वहां के हालातों से रुबरु कराया और परिजनों को पीएम मोदी से मदद मांगने की बात कही। परिजनों से उन्‍होंने बताया कि किसी समय कुछ भी अनहोनी हो सकती है।

 Saudi Arabia का ईद पर बड़ा तोहफा, सूडान से भारत समेत 12 देशों के 157 नागरिकों को सुरक्षित निकाला Saudi Arabia का ईद पर बड़ा तोहफा, सूडान से भारत समेत 12 देशों के 157 नागरिकों को सुरक्षित निकाला

दरअसल, जौनपुर जनपद सदर तहसील के दरियावगंज इलाके के रहने वाले राजेश कुमार सिंह सूडान की राजधानी खारतून में स्‍थित एक ऑक्‍सीजन प्‍लांट में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। बीते माह 10 मार्च को वे जौनपुर से सूडान गए थे।

परिजनों ने बताया दोपहर में राजेश कुमार सिंह ने अपने परिजनों को वाट्सएप काल किया था। काल करने के बाद उन्‍होंने बताया कि गृहयुद्ध के चलते सूडान की स्‍थिति काफी खराब हो गई है। बाहर निकलना मुश्‍किल हो गया है।

राजेश की पत्नी सुनीता सिंह द्वारा बताया गया कि उनके पति ने उन्‍हें फोन पर बताया कि सूडान में हालात काफी खराब हो गए हैं। खासतौपर जहां वे ठहरे हैं वहां चारों तरफ रुक-रुक कर बमबारी हो रही है।

Jaunpur: बंद कमरे में इस हालत में मिले सगे भाई-बहन, देखने वाले भड़के, बोले- हे भगवान, क्या हुआ?Jaunpur: बंद कमरे में इस हालत में मिले सगे भाई-बहन, देखने वाले भड़के, बोले- हे भगवान, क्या हुआ?

उनके साथ भारत के करीब 44 लोग भी मौजूद हैं जिनमें चार लोग यूपी के ही रहने वाले हैं। जिसमें कंपनी में वे काम कर रहे थे वहीं पर कमरें में सभी लो छ्‍पिे हुए हैं। बिजली सप्‍लाई बंद हो जाने से समस्‍या बढ़ गई है।

राजेश कुमार सिंह की पत्नी ने यह भी कहा कि उस दिन बात करने के बाद उसके पति का फोन अब नहीं उठ रहा है। व्हाट्सएप पर ऑनलाइन दिखने के बावजूद फोन नहीं उठने से परिजन काफी परेशान हैं।

राजेश की पत्नी सुनीता सिंह के साथ ही बेटी ज्योति सिंह और बेटे गोलू व वीरू सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। सुनीता ने पीएम मोदी और भारत सरकार से उनके पति को सुरक्षित उनके देश वापस लाने की मांग की है।

Recommended Video

जौनपुर: नेत्रहीन पिता के साथ पुलिस दरवार पहुंचीं 5 बेटियां, मर गयी इंसानियत

Bhopal: सूडान में फंसे कारोबारी जयंत का नाम भारत सरकार की एयरलिफ्ट सूची में शामिल, BJP विधायक ने दी जानकारीBhopal: सूडान में फंसे कारोबारी जयंत का नाम भारत सरकार की एयरलिफ्ट सूची में शामिल, BJP विधायक ने दी जानकारी

English summary
A man from UP Jaunpur Sudan crisis made a WhatsApp call to family PM Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X