जम्मू-कश्मीर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महबूबा मुफ्ती ने अब न्यायपालिका पर उठाए गंभीर सवाल, पाकिस्तानी जुडिशरी की जमकर तारीफ

Google Oneindia News

श्रीनगर, 25 मई: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती सरकार का विरोध करते हुए काफी आगे बढ़ गई हैं और उन्होंने भारतीय न्यायपालिका पर सवाल तो उठाए ही हैं, पाकिस्तानी जुडिशरी की शान में कसीदे पढ़ने भी शुरू कर दिए हैं। वह लिंचिंग की घटनाओं में दोषियों को सजा होने का हवाला देते हुए देश की न्यायपालिका को ही संदेह के घेर में ला खड़ा किया है। उन्होंने 2015 में दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में हुई अखलाक नाम के शख्स की लिंचिंग की घटना का जिक्र कर पाकिस्तान की न्यायपालिका की सराहना की है। गौरतलब है कि मुफ्ती ने आतंकवादी यासीन मलिक के सजा के ऐलान से ठीक पहले भारतीय न्यापालिका को लेकर इतनी तल्ख टिप्पणी की है और यासीन के गुनाह को भी नजरअंदाज करने की कोशिश की है।

PDP Chief Mehbooba questions Indian judiciary, praises Pakistani judiciary

पाकिस्तानी जुडिशरी की तारीफ और अपने पर उठाई उंगली
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'पाकिस्तान में एक आदमी की लिंचिंग हुई थी, उन्होंने 6 लोगों को फांसी की सजा दी और 12 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई। 2015 के बाद यहां कई अखलाकों की लिंचिंग हो चुकी है। उन्हें माला पहनाया जाता है, सजा नहीं दी जाती। उनकी जुडिशरी और इस जुडिशरी के बीच यही अंतर है।'

आतंकी यासीन मलिक से सहानुभूति!
यही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान परस्त आतंकी और जेकेएलएफ के चीफ यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में सजा के ऐलान से ठीक पहले उसकी करतूतों की आलोचना से परहेज करते हुए कहा कि, 'जम्मू और कश्मीर एक राजनीतिक मामला है। यहां कई लोगों को फांसी दी गई, कई को उम्र कैद मिली। इससे कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मदद नहीं मिलेगी, बल्कि इससे यह और जटिल होगी। मुझे लगता है कि भारत की ताकत की नीति का परिणाम अच्छा नहीं होगा। हालात रोजाना खराब हो रहे हैं। मुद्दा सुलझने की जगह और ज्यादा उलझता जा रहा है।'

इसे भी पढ़ें- Yasin Malik Profile: कौन है धरती की जन्नत में नफरत की आग सुलगाने वाला आतंकी यासीन मलिक?इसे भी पढ़ें- Yasin Malik Profile: कौन है धरती की जन्नत में नफरत की आग सुलगाने वाला आतंकी यासीन मलिक?

दरअसल, सितंबर, 2015 में दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में अखलाक नाम के शख्स की इसलिए भीड़ ने मॉब लिंचिंग कर दी थी, क्योंकि उसपर घर में गोवंश पकाने का शक था। तीन महीने के भीतर ही पुलिस ने इस में 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

Comments
English summary
Mehbooba Mufti now raises serious questions on our judiciary,praises Pakistani Judiciary fiercely
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X