पुलवामा में शहीद 40 CRPF जवानों को दी अमित शाह ने श्रद्धांजलि, कैंप जाकर अफसरों के साथ रात बिताई
पुलवामा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके लिए अमित शाह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ पुलवामा जिले के लेथपोरा में एक स्मारक पर गए। जहां दोनों ने 2019 के दौरान आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वहां स्मारक पर माल्यार्पण किया और सीआरपीएफ कैंप में ही रात बिताई। दोनों ने अर्धसैनिक बलों के साथ डिनर भी किया।

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "मैं अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ समय बिताना चाहता था, उनसे मिलना चाहता था, उनके अनुभवों और कठिनाइयों को जानना चाहता था और काम करने की भावना को देखना चाहता था। इसलिए हमने पुलवामा के लेथपोरा सीआरपीएफ कैंप में अपने बहादुर सैनिकों के साथ लंच किया। उनके साथ रुका भी। इसके लिए उन्हीं के शिविर में रात बिताई।,"

शाह ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में कानून और व्यवस्था की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि "हम अपने जीवनकाल में प्रधान मंत्री मोदी द्वारा परिकल्पित एक शांतिपूर्ण जम्मू और कश्मीर का एहसास करने में सक्षम होंगे"।

कश्मीर में पत्थरबाजी पर लगाम कसने की बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "पत्थरबाजी की घटनाएं तभी देखी जाती हैं जब हमारे सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश करने की कोशिश करते हैं। एक समय था...जब कश्मीर में पत्थरबाजी आम बात थी। उन्होंने कहा कि, इस तरह की घटनाओं में काफी हद तक कमी आई है। लेकिन, मैं कहना चाहता हूं कि संतुष्ट होने की जरूरत नहीं है। हमें निगरानी रखनी होगी।,"
#WATCH जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलवामा ज़िले के लेथपोरा में CRPF के जवानों के साथ भोजन किया। pic.twitter.com/rx10EaFRjU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2021
जम्मू-कश्मीर: गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/czYa6Q9HpH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2021
जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा ज़िले के लेथपोरा में CRPF कैंप का दौरा किया। pic.twitter.com/ujAy9DRRub
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2021
एक ज़माना था जब कश्मीर में पत्थरबाजी की घटना बहुत आम थी। अब पत्थरबाजी की घटना में भी कमी आई है, लेकिन इससे हमें सतुंष्ट होने की ज़रूरत नहीं हैं। 30 नागरिकों की जान भी क्यों जाए: पुलवामा ज़िले के लेथपोरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/t19LOquoZo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2021
आंतकवाद के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति है, हम इसे सहन नहीं करेंगे। ये मानवता के ख़िलाफ़ है और जो लोग इस गतिविधि में लिप्त हैं वे जघन्य अपराध कर रहे हैं। उससे आम जनता और कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह https://t.co/4RpySAOH8i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2021