जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान के गांव कंवरपुरा के जिम में बहू-बेटी व बुजुर्ग महिलाएं रोज करती हैं कसरत, देखें तस्वीरें

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से तीस किलोमीटर दूर जयपुर-दिल्ली हाइवे पर स्थित आदर्श गांव कंवरपुरा बदल रहा है। यहां की बहू-बेटी व बुजुर्ग महिलाएं घरेलू कामकाज करने के अलावा अपनी सेहत को लेकर भी फिक्रमंद हैं। वे रोज गांव में खुले ओपन जिम में कसरत कर अपने आप को तरोताजा रखने के अलावा तंदुरुस्त भी रख रही हैं।

 अपने आप रखती हैं ग्रामीण महिलाएं

अपने आप रखती हैं ग्रामीण महिलाएं

कोरोना महामारी के चलते उन्हें स्वास्थ्य के महत्व का एहसास हुआ है। हालांकि ग्रामीण परिवेश में वैसे ही महिलाएं तमाम कार्यों में व्यस्त रहती हैं, जिससे उनकी कसरत होती रहती है, मगर ओपन जिम में नियमित आना और वहां कसरत कर शारीरिक रूप से अपने आपको फिट रखने की यह सकारात्मक सोच गांव में बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रही है।

 सांसद ने गोद ले रखा है गांव कंवरपुरा

सांसद ने गोद ले रखा है गांव कंवरपुरा

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस गांव का बतौर सांसद आर्दश गांव में गोद लिया हुआ है। यहां यह ओपन जिम उनकी ही देन है। उनकी सोच है कि गांव में तरक्की होगी तो देश आगे बढ़ेगा। ग्रामीण महिलाओं के साथ युवा भी यहां आकर सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं। 6 हजार 697 की आबादी वाले गांव में 3406 महिलाए हैं।

 1.5 हेक्टेयर पर बना है ओपन जिम

1.5 हेक्टेयर पर बना है ओपन जिम

पूर्व सरपंच बसंत शर्मा के अनुसार गांव में तेजा आश्रम के पास जयपुर विकास प्राधिकरण से डेढ़ हेक्टेयर जमीन ग्राम पंचायत के लिए आवंटित हुई है। यहां जनसहयोग से तेजाजी मंदिर बनवाया गया है। नजदीक ही ओपन जिम खोला गया है।

बच्ची होने या बहू आने पर लगाते हैं एक पौधा

बच्ची होने या बहू आने पर लगाते हैं एक पौधा

तेजा मंदिर परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए महिलाओं ने पौधे लगाने के साथ ही उनकी सार संभाल की दोहरी जिम्मेदारी भी ले रखी है। जिस घर में बच्ची का जन्म होगा। वह परिवार इस परिसर में एक पौधा लगाता है। इसी प्रकार किसी घर में बहू आने पर भी एक पौधा लगाने की परम्परा है।

 क्या कहते हैं सांसद

क्या कहते हैं सांसद


जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कहते हैं कि संसदीय क्षेत्र में 46 ओपन जिम खुलवाए गए हैं। दस लाख की लागत से एक जिम में करीब 15 इंस्ट्रूमेंट लगवाए हैं। ग्रामीण महिलाएं आनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रही हैं।

राजस्थान के ग्रामीणों ने पक्षियों के लिए बनाए खास 'स्विमिंग पूल', देशभर से लोग जुड़े, तस्वीरें वायरलराजस्थान के ग्रामीणों ने पक्षियों के लिए बनाए खास 'स्विमिंग पूल', देशभर से लोग जुड़े, तस्वीरें वायरल

Comments
English summary
Rajasthani women exercise daily in open gym of village Kanwarpura Jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X