जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IAS टीना डाबी ने Insta पोस्ट में लिखा-'अपनी गलती पर पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है...'

Google Oneindia News

जयपुर, 30 मई। देश की सबसे चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी हाल ही विवाह बंधन में बंधी हैं। आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी के बाद अब टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर मॉटिवेशनल पोस्ट डाली है, जो खूब वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक एक्टिव आईएएस अधिकारियों में से एक टीना डाबी ने सोमवार दोपहर को इंस्टग्राम पर मॉटिवेशनल बातें लिखीं चार तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें महज एक घंटे में ही 34 हजार से लोगों यूजर्स ने लाइक किया है।

अपनी गलती पर पीछे मुड़कर देखते हैं तो...

अपनी गलती पर पीछे मुड़कर देखते हैं तो...

IAS TINA DABI ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'यदि आप केवल अपनी गलती पर पीछे मुड़कर देखते हैं तो आपको लगता है कि आप एक मूर्ख थे। यदि आप केवल अपनी बुद्धिमान पसंद पर वापस आते हैं, तो आप सोचेंगे कि आप अचूक थे। लेकिन अगर आप हर विचार पर पीछे मुड़कर देखते हैं, तो आप महसूस करते हैं कि आप एक इंसान हैं जो बहुत कुछ कर चुका है। बहुत बड़ा हो गया है। हमेशा सीखता रहता है और समय में सुधार होता जाता है'

टीना डाबी की जिंदगी से मिलती जुलती सीख

टीना डाबी की जिंदगी से मिलती जुलती सीख

आईएएस टीना डाबी की यह इंस्टाग्राम वायरल पोस्ट उनकी निजी जिंदगी से मिलती जुलती है। आईएएस बनने के बाद टीना डाबी यूपीएससी 2015 के सैकंड टॉपर अतहर आमिर खान को मंसूरी में ​ट्रेनिंग के दौरान दिल दे बैठीं। फिर साल 2018 में दोनों ने लव मैरिज की, मगर यह प्रेम विवाह रिश्ता ज्याद दिन नहीं चला। 2020 में दोनों ने जयपुर की फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल कर तलाक ले लिया। इसके बाद अतहर आमिर खान राजस्थान कैडर छोड़कर अपने हो स्टेट जम्मू कश्मीर चले गए।

टीना डाबी की अन्य मॉटिवेशनल पोस्ट

अन्य पोस्ट में टीना लिखती हैं कि 'इतना कुछ दिया गया है मेरे पास उस पर विचार करने का समय नहीं है जिसे अस्वीकार कर दिया गया है', 'शायद कोई इतना प्यार नहीं करना चाहता था कि उसे समझा जा सके', 'जिन 99% चीजों की आप चिंता करते हैं, वे कभी नहीं होतीं'

टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे

टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे

बता दें कि 09 नवंबर 1993 को जन्मी टीना डाबी ने यूपीएसपी 2015 की सिविल सेवा परीक्षा टॉप की थी। राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी वर्तमान में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं। इनके पति 09 दिसम्बर को 1980 जन्मे प्रदीप गवांडे भी राजस्थान कैडर के आईएएस हैं। वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं। दोनों ने पिछले माह शादी की। जयपुर में पोस्टेड हैं।

टीना डाबी का परिवार

टीना डाबी का परिवार

बता दें कि टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर में आईएएस हैं। रिया ने यूपीएससी 2020 की टॉपर है। रिया ने 15वीं रैंक हासिल की थी। इनके पिता जयवंत डाबी बीएसएनएल में मैनेजर व मां हिमानी डाबी इंजीनियर रह चुकी हैं। इनका परिवार वर्तमान में भोपाल मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में दिल्ली रह रहा है।

टीना डाबी की छोटी बहन IAS Ria Dabi के लुक पर फिदा हुए यूजर, Instagram पर कर रहे प्यार का इजहारटीना डाबी की छोटी बहन IAS Ria Dabi के लुक पर फिदा हुए यूजर, Instagram पर कर रहे प्यार का इजहार

Comments
English summary
Rajasthan IAS Tina Dabi shared Monday motivational post on Instagram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X