जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan Budget 2020 : सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान बजट में की ये बड़ी घोषणाएं

Google Oneindia News

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को विधानसभा में राजस्थान बजट 2020-21 पेश कर रहे हैं। गहलोत सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा बजट है। कृषि और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं। आइए जानते हैं राजस्थान बजट में दोपहर 12 बजे तक हुई घोषणाओं के बारे में।

Rajasthan budget 2020 updates and announcements

-गांधीजी से प्रेरित बताया बजट
गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री राजस्थान बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे। मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, कांग्रेस विधायक महेंद्र चोधरी, संयम लोढ़ा और शांति धारिवाल ने सीएम की आगवानी की। सीएम गहलोत ने बजट को गांधीजी से प्रेरित बताया।

-राज्य की खस्ताहाल पर जताई चिंता
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में राजस्थान की खस्ताहाल पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश की माली हालत हमें विरासत में मिली है। बजट में ठोस कार्य योजना बनाई गई है।

-निरोगी राजस्थान अभियान शुरू
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारा धन है। हमारे पास सोना चांदी कुछ भी नहीं है। इसी सोच के साथ सरकार ने प्रदेश में निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया है।

-फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित
लोगों को त्वरित न्याय की दिशा में भी गहलोत सरकार बढ़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित जाएंगे।

-जयपुर-कोटा में कैंसर जांच की मशीनें
प्रदेश की राजधानी जयपुर और शिक्षानगरी कोटा समेत कई शहरों में कैंसर की जांच के लिए मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। पीएचसी और सीएचसी का विस्तार के साथ-साथ अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाने की भी घोषणा की।

- गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की स्थापना
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की स्थापना की जाएगी। सहायक आचार्य के 4 पद स्वीकृत और जूनियर रेजिडेंट के 69 पद स्वीकृत किए जाएंगे। मथुरादास माथुर अस्पताल के ओपीडी के शेष फ्लोर का काम कराया जाएगा।

-मेडिकल कॉलेजों पर खर्च होंगे 15 हजार करोड़
सीएम ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर तकरीबन 15 हजार करोड़ का खर्च आएगा। इसमें 40 परसेंट भागीदारी राज्य सरकार की होगी। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कॉटेज वार्ड के जगह नए वार्ड बनेंगे। इसके लिए सहायक आचार्य ऑंकोलॉजी के तीन पद स्वीकृत किए गए हैं।

-एसएमएस में न्यूरो केन्द्र बनेगा
राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस जयपुर में न्यूरो जांच केन्द्र बनाने के लिए दस करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जोधपुर में नया आयुष इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा। आयुर्वेद विश्विद्यालय में महिला छात्रावास निर्माण होगा।

-सौर ऊर्जा पर खर्च होंगे 220 करोड़
सीएम ने घोषणा की कि राजस्थान के कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपयोग की अपार संभावनाएं हैं। सौर ऊर्जा पर 220 करोड़ खर्च करने के साथ-साथ 25000 नए सोलर पंप लगाए जाएंगे। 200000 टन यूरिया और डीएपी के अग्रिम भंडारण की व्यवस्था करेंगे।

-यहां के किसानों के लिए ज्यादा सुविधाएं
बांसवाड़ा, छिपाबड़ोद, बाड़मेर के धोरीमना, करौली, हनुमानगढ़, भुसावर, सोजत सिटी पाली, श्रीगंगानगर, राजसमंद, खंडार, सलूंबर, सांगानेर, शाहपुरा, मथानिया, मोहनगढ़, खींवसर, जायल, भीलवाड़ा, किशनगढ़ बास, गोविंदगढ़, बानसूर और सांगोद में किसानों के लिए और ज्यादा सुविधाएं विकसित करना प्रस्तावित है।

-कृषि अभियांत्रिकी संस्थान की स्थापना
राजस्थान राज्य कृषि उपज संवर्धन एवं सरलीकरण अधिनियम 2020 लाया जाएगा। प्रदेश में कृषि अभियांत्रिकी संस्थान की स्थापना होगी। फसली ऋण में पारदर्शिता ला रहे हैं। ग्राम सेवा सहकारी समिति के जरिए बांटे जाने वाले फसली ऋण के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।

पशुपालकों को बीकानेर विवि में प्रशिक्षण
सीएम ने कहा कि अब तक 8700 करोड रुपए से ज्यादा ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जा चुका है। पहली बार सदस्य बने किसानों को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फसली ऋण बांटा जा चुका है। पशुपालकों में बीकानेर विश्विद्यालय में प्रशिक्षण ​दिया जाएगा।

- पोषाहार पर 800 करोड़
सीएम गहलोत ने बजट भाषण में कहा कि प्रदेश में महिला शक्ति निधि के माध्यम से सशक्तिकरण में अच्छा काम हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिलवाने के साथ-साथ पोषाहार की गुणवत्ता बढ़ाने का काम होगा। 800 करोड रुपए की राशि से पोषाहार वितरित किया जाएगा पोषाहार वितरण में पारदर्शिता लाएंगे गुणवत्ता बढ़ाएंगे।

-महिला बाल विकास शोध संस्थान
राजस्थान में सामाजिक न्याय की योजनाओं के लिए महिला बाल विकास शोध संस्थान विकसित किया जाएगा। इसके लिए 8700 करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है।

-आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग
सीएम ने राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की घोषणा की है। साथ ही कहा कि पालनहार योजना का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर छात्रावास और हाफ वे होम खोला जाएगा। बाल अधिकार की रक्षा के लिए सौ करोड़ के नेहरू बाल संरक्षण कोष की स्थापना होगी।

-कामां मसूदा में अल्पसंख्यकों के लिए छात्रावास

कामां मसूदा में 41 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक बच्चों के लिए छात्रावास बनवाया जाएगा। 45 हज़ार प्रति किसान को अनुदान के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। फिट राजस्थान हिट राजस्थान की मुहिम भी चलाई जाएगी।

राजस्थान : 2 नामी कंपनी जैसलमेर में करेंगी 2000 करोड़ का निवेश, रोजगार सिर्फ इन लोगों को मिलेगाराजस्थान : 2 नामी कंपनी जैसलमेर में करेंगी 2000 करोड़ का निवेश, रोजगार सिर्फ इन लोगों को मिलेगा

Comments
English summary
Rajasthan budget 2020 updates and announcements
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X