जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan में भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी ने दिया जीत का फार्मूला, पदयात्रा करें सरकार

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी ने अलवर के मालाखेड़ा में पार्टी को जीत का मंत्र दिया है। मंत्र यह है कि सरकार की कैबिनेट महीने में एक दिन 15 किलोमीटर की पदयात्रा जरूर करें।

Google Oneindia News
Rahul Gandhi

Rajasthan में पिछले 15 दिन से प्रदेश में पदयात्रा कर रहे राहुल गांधी ने सोमवार को अलवर जिले के मालाखेड़ा की सभा में गहरे सियासी संदेश के साथ सरकार वापसी का फार्मूला भी दिया। राहुल गांधी ने सभा में मौजूद सीएम अशोक गहलोत को देखते हुए कहा कि महीने में एक बार राजस्थान की पूरी कैबिनेट सड़कों पर चले। मेरे साथ इस यात्रा में यहां के नेता हर दिन 25 किलोमीटर चले हैं। मैं कह रहा हूँ कि 25 मत चलिए 15 किलोमीटर ही चलिए। हर महीने 1 दिन चुन लीजिए। आपके 30 मंत्री हैं। 33 जिले हैं। एक मंत्री को एक जिला दीजिए। 15 किलोमीटर चलाइए। जनता के बीच डालिए। अगर पूरे राजस्थान की सरकार महीने में एक बार चलने तो लोगों की कठिनाई सीधे उन तक पहुंच जाएगी। राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह मेरा सुझाव है। अगर वह करना चाहे। मुझे लगता है कि इससे कांग्रेस पार्टी का राजस्थान का और हम सब का फायदा होगा।

Rajasthan में इंजीनियर कैसे बना अपनी ही बड़ी मां का कातिल, जानिए पूरा मामलाRajasthan में इंजीनियर कैसे बना अपनी ही बड़ी मां का कातिल, जानिए पूरा मामला

तारीफ भी की, सुझाव भी दिए

तारीफ भी की, सुझाव भी दिए

राहुल गांधी ने यात्रा का अनुभव बताते हुए कहा कि इसमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। राहुल ने राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि शायद देश में सबसे बेहतर स्कीमें यहां है। कई चीजें अच्छी लगती है। कई चीजें इतनी अच्छी नहीं लगती। चिरंजीवी स्कीम ने लाखों लोगों के दिलों से डर मिटाया है। बीजेपी के नेता अंग्रेजी के खिलाफ बात करते हैं। उनके बच्चे बड़े अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ते हैं। राज्य में 17 हजार अंग्रेजी स्कूल खोले हैं। यह कम है। हर बच्चे को अपॉर्चुनिटी मिलनी चाहिए।

शायराना अंदाज में बीजेपी पर तंज

शायराना अंदाज में बीजेपी पर तंज

राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में बीजेपी के सवालों के जवाब दिए राहुल ने कहा कि उनकी यात्रा कई बार भाजपा कार्यालयों के आगे से गुजरी। जिस दौरान भाजपा के नेता व कार्यकर्ता इशारों इशारों में यात्रा को लेकर सवाल खड़े करते थे कि मैं क्या-क्या कर रहा हूँ। मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूँ। आप मुझसे नफरत करो गाली दो। यह आपके दिल की बात है। आपका बाजार नफरत का मेरी दुकान मोहब्बत की।

भाजपा नेताओं के घर का कुत्ता भी देश के लिए नहीं मरा

भाजपा नेताओं के घर का कुत्ता भी देश के लिए नहीं मरा

सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर प्रहार किया। देश को हमने आजादी दिलाई और एकता के लिए राजीव गांधी व इंदिरा गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। तुमने क्या किया। आपके घर में देश के लिए कोई कुत्ता भी मरा है। लेकिन फिर भी वह देश भक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो उनकी नजर में देशद्रोही होंगे।

विशेष अभियान के जरिए होगी गहलोत सरकार की उपलब्धियों की तारीफ

विशेष अभियान के जरिए होगी गहलोत सरकार की उपलब्धियों की तारीफ

सूत्रों के मुताबिक गहलोत सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी विशेष अभियान शुरू कर सकती है। इसमें संगठन और सरकार की भूमिका तय करने के लिए केंद्रीय नेताओं की एक टीम जयपुर आ सकती है।

Comments
English summary
Rahul Gandhi gave winning formula last day Bharat Jodo Yatra Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X