जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में बेरोजगारों व संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी , एक अप्रैल से मिलेगा भत्ता व बढ़ा हुआ वेतन

Google Oneindia News

जयपुर। प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत डेढ़ लाख संविदा कर्मियों और बेरोजगार युवक-युवतियों को 1 अप्रैल से गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. एक अप्रैल से संविदाकर्मियों को 10 फीसद बढ़ा हुआ मानदेय मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं बेरोजगार युवक-युवतियों को बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता भी मिलना शुरू हो जाएगा. अब बेरोजगार युवकों को 4000 रुपये और युवतियों को साढ़े 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.

ruppes

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 फरवरी को अपने बजट भाषण में संविदाकर्मियों का 10 फीसद मानदेय बढ़ाने और बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी. प्रदेश के सभी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगार युवक-युवतियों को बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. मुख्यमंत्री ने संविदाकर्मियों की मानदेय बढ़ाने की मांग को पूरा कर दिया है.

इन्हें मिलेगा मानदेय

प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, प्रेरक, मिड डे मील कुक कम हेल्पर, लांगरी, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी और पैरा टीचर्स आदि संविदाकर्मी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं.

इन बेरोजगार युवकों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगारी भत्ता बढ़ाकर प्रदेश के लाखों युवक-युवतियों को बड़ी राहत दी है. बेरोजगारी भत्ते के जरिए सरकार की ओर से उन शिक्षित बेरोजगार युवाओ को लाभ पहुंचाया जाएगा जो न्यूनतम 12वीं पास हैं. इस योजना के लिए आवेदकों की आयु सीमा 21 से 35 साल के बीच है.

गहलोत की युवाओं को साधने की कवायद

कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत बेरोजगारी भत्ता बढ़ाकर प्रदेश के युवा वोट बैंक को एक बार फिर पार्टी से जोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने कार्यकाल में दो बार बेरोजगारी भत्ता बढ़ाया है. पिछली सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी भत्ता 1000 से भी कम था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर चार और साढे़ चार हजार रुपए कर दिया गया है.

Comments
English summary
Contractual workers and unemployed in Rajasthan will get increased honorarium and allowance from April 1
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X