जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan Black Money: 2000 का नोट बंद होते ही चुनावी राज्‍य राजस्‍थान में मिला दो हजार के नोटों का 'काला धन'

Rajasthan Black Money: राजस्‍थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी भवन में सरकारी अलमारी में 2000 के नोटों के रूप में 2.31 करोड़ रुपए नकदी और 1 किलो सोना मिला है।

Google Oneindia News

yojana bhawan jaipur rajasthan

Black Money in govt Office jaipur Rajasthan: देश में केंद्र सरकार की ओर से 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने के फैसले के कुछ देर बार ही शाम को राजस्‍थान में करोड़ों का 'काला धन' मिला है। इसमें 2.31 करोड़ रुपए नकदी और एक किलोग्राम सोना है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब राजस्‍थान की राजधानी जयपुर के सी-स्‍कीम स्थित सरकारी कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी भवन के बेसमेंट की एक अलमारी में मिला है।

Recommended Video

Jaipur में Yojana Bhawan के तहखाने से मिला खजाना, 2000 के NOTE और मिला 1 KG Gold | वनइंडिया हिंदी

सरकारी अलमारी में रखा काला धान किसका?

सरकारी कार्यालय में मिला 'खजाना' किसका है? यहां पर किसने और क्‍यों रखा? इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई। जयपुर पुलिस कार्यालय के सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। वहीं, इस मामले में भाजपा राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साध राही है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार को भ्रष्‍टाचार की संरक्षणदाता की भूमिका में है।

सीएस व डीजीपी ने रात को पीसी की

शुक्रवार रात करीब 11 बजे राजस्‍थान मुख्‍य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी दिनेश एमएन व पुलिस आयुक्‍त आनंद श्रीवास्‍तव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि योजना भवन में सूचना प्रौद्योगिकी व अन्‍य विभागों के कार्यालय में है। यहां के बेसमेंट में नकदी और सोना मिला है।

अलमारी के ताले तोड़े तब पता चला

दरअसल, शुक्रवार शाम को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेना की घोषणा की। इधर, जयपुर स्थित योजना भवन में फाइलों को ऑनलाइन करने का काम चल रहा था। बेसमेंट में रखी दो अलमारियों की चाबी नहीं मिली। इस पर दोनों अलमारियों के ताले तोड़े गए। एक अलमारी में फाइलें रखी थीं जबकि दूसरी अलमारी में एक लैपटॉप, बैग और ट्रॉली बैग मिला। बैग में दो करोड़ 31 लाख 49 हजार पांच सौ रुपए नकदी और एक किलो सोना मिला।

50 कर्मचारियों को मौके पर रोका

विभाग के अतिरिक्‍त निदेशक महेश गुप्‍ता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। कार्यालय के 50 से ज्‍यादा कर्मचारियों को मौके पर रोका गया। कई अधिकारियों समेत 10 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। आशंका है कि किसी अधिकारी ने यहां पर यह काला धन छुपाया है। अलमारी नई है। ऐसे में तय है कि पूरी प्‍लानिंग के तहत यह काला धन छुपाया गया।

 जिनका अब भी बैंक में खाता नहीं, वो कैसे बदल पाएंगे ₹2000 के नोट ? जानिए जिनका अब भी बैंक में खाता नहीं, वो कैसे बदल पाएंगे ₹2000 के नोट ? जानिए

Comments
English summary
Black money of rs 2000 notes found in yojana bhawan jaipur rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X