जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rain Rajasthan : धोरों की धरती राजस्थान में बारिश से हाहाकार, टूटा कई साल का रिकॉर्ड, 10 की मौत

Google Oneindia News

जयपुर। रेतीले धोरों की धरती राजस्थान में बारिश से त्राहिमाम मचा हुआ है। चारों ओर बस पानी-ही पानी नजर आ रहा है। बारिश ने राजस्थान में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सड़कें दरिया बन चुकी हैं। लोगों के घरों से लेकर राजधानी जयपुर के अस्पताल और राजस्थान विश्वविद्यालय पानी से भर गए हैं। राजस्थान में बारिश की वजह से हुए अलग-अलग हादसों में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

10 Peoples Died due to Heavy Rain In Rajasthan

<strong>सीकर में भारी बारिश से सामने आए ये खौफनाक मंजर, देखें वायरल वीडियो, कहीं बाइक सवार बहा तो कहीं बच्चे </strong>सीकर में भारी बारिश से सामने आए ये खौफनाक मंजर, देखें वायरल वीडियो, कहीं बाइक सवार बहा तो कहीं बच्चे

राजधानी जयपुर से लेकर, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, बूंदी और भरतपुर में भारी बारिश से जनजीवन ठप हो गया है। जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी का पूरा परिसर पानी से लबालब भरा हुआ है। यूनिवर्सिटी के एडम ब्लॉक से लेकर जेएलएन मार्ग तक पानी ही पानी नजर आ रहा है।

10 Peoples Died due to Heavy Rain In Rajasthan

<strong>Rain in Pali : 3 भाई-बहन पानी में डूबे, रातभर चिकनी मिट्टी में फंसे रहे 2 के शव, सीकर में बाढ़ के हालात</strong>Rain in Pali : 3 भाई-बहन पानी में डूबे, रातभर चिकनी मिट्टी में फंसे रहे 2 के शव, सीकर में बाढ़ के हालात

शुक्रवार को भी राजधानी में जमकर बारिश हुई। इसके बाद प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह में पानी भर गया था, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजधानी से सटे जमवारामगढ़ में बारिश की वजह से एक पुलिया टूट गई और कई जगह सड़कें पानी के साथ बह गई। रोड़ा नदी में पानी के तेज बहाव की वजह से जयपुर-जमवारामगढ़ स्टेट हाईवे पर यातायात ठप हो गया।

10 Peoples Died due to Heavy Rain In Rajasthan

Sikar Rain : लोक कलाकार की मौत, रेलवे ट्रैक धंसा और 37 मकान हो गए धराशायी, कराह उठा सीकरSikar Rain : लोक कलाकार की मौत, रेलवे ट्रैक धंसा और 37 मकान हो गए धराशायी, कराह उठा सीकर

पिछले 48 घंटे में बारिश ने सीकर में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। सीकर जिले में अब तक 4 लोगों की मौत बारिश की वजह से हो चुकी है, जिसमें से 2 लोगों की मौत गोवटी इलाके में हुई है जबकि दूजोद और रानोली में भी एक-एक शख्स की मौत हुई है।

10 Peoples Died due to Heavy Rain In Rajasthan

<strong>Heavy Rain In Jhunjhunu : वर्षों बाद आई काटली नदी, लोहार्गल-शाकम्भरी में बहने लगे झरने, VIDEO</strong>Heavy Rain In Jhunjhunu : वर्षों बाद आई काटली नदी, लोहार्गल-शाकम्भरी में बहने लगे झरने, VIDEO

सीकर के रानोली इलाके में एक बाइक सवार पानी के तेज बहाव में बह गया और गहरे पानी में चला गया गमीमत रही कि बाइक सवार युवक इस हादसे में बाल-बाल बच गया। बारिश की वजह से सीकर के ज्यादातर अंडरपास में पानी भर चुका है। नीमकाथाना इलाके में एक रोडवेज की बस पानी से भरे अंडरपास में फंस गई थी, जिसे ट्रैक्टर की मदद से अंडरपास से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

10 Peoples Died due to Heavy Rain In Rajasthan

<strong>Heavy rain in Rajasthan : 30 सैकंड में पानी में डूबे 1700 करोड़, सीकर-झुंझुनूं में बरपा कहर, 5 की मौत</strong>Heavy rain in Rajasthan : 30 सैकंड में पानी में डूबे 1700 करोड़, सीकर-झुंझुनूं में बरपा कहर, 5 की मौत

इधर, कोटा में भी लगातार हो रही बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात है। कोटा बैराज के तीन गेट खोल दिए गए, जिनसे फिलहाल करीब 11 हजार क्यूसेक पानी निकल रहा है। इसके अलावा झुंझुनूं के उदयपुर वाटी में बारिश ने 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सात साल में पहली बार शाकम्भरी स्थित कोट बांध पर पानी की चादर चली है। इसके अलावा चिराना और काटली नदी में वर्षों बाद पानी आया है।

Comments
English summary
10 Peoples Died due to Heavy Rain In Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X