जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बर्थडे केक मामले में कमलनाथ बोले ‘मुझे सफाई देने की जरुरत नहीं..’, पब्लिक सब जानती है

Google Oneindia News

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में केक के शेप को लेकर जमकर बबाल मचा। बर्थडे पर कमलनाथ ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। बोले कि इस मामले पर मुझे सफाई देने की जरुरत नहीं है, पब्लिक सब जानती है कि क्या सही है क्या गलत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास और कोई मुद्दा बचा नहीं, इसलिए ऐसे मुद्दे उठा रही है।

kamal nath

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के केक कांड छिंदवाड़ा से लेकर भोपाल और फिर राजधानी दिल्ली तक जमकर बबाल मचा। कमलनाथ के बर्थडे के एक दिन पहले जमकर भाजपा की ओर से बयानों की दिन भर बौछार होती रही। सोशल मीडिया पर तरह-तरह से प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जाती रही। लेकिन कमलनाथ चुप्पी साधे रहे। अगले दिन उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी और बोले कि इस मामले में ज्यादा कुछ सफाई देने की जरुरत नहीं है। बीजेपी के पास और कोई मुद्दा बचा नहीं है, इसलिए ऐसे मामलों को उठाकर वह अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती है।

jabalpur

दरअसल जन्मदिन के ठीक तीन दिन पहले कमलनाथ ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में शिकारपुर स्थित बंगले पर केक काटा था। यह केक कीर्तिश केयर फाउंडेशन की फाउंडर कीर्तिश सुधांशु लेकर पहुंची थी। केक का मंदिर की आकृति और उस पर हनुमान जी की फोटो लगा हुआ था। इसी केक को जब काटा गया तो किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद कमलनाथ विवाद में घिर गए। हालांकि इस प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन का आयोजन करने वाली कीर्तिश सुधांशु ने माफी भी मांग ली है। उनका कहना था कि केक का शेप गलत था लेकिन भावना सही थी। इसी बीच कमलनाथ के जबलपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पुतले भी जले। कुछ धर्मगुरुओं ने धार्मिक भावना का आहत करने वाला कृत्य बताते हुए कमलनाथ को रावण की संज्ञा भी दे डाली।

ये भी पढ़े-Jabalpur News: बर्थडे के पहले जबलपुर में कमलनाथ के जले पुतले, पुलिस में पहुंचा Cake मामला

Comments
English summary
Kamal nath brithday celebration cake issue said don't need to explain public knows everything
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X