जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News: कांग्रेस का ‘हाथ’ ही उसको मार रहा थप्पड़, MLA संजय यादव छोड़ेंगे पार्टी तो फिर....

Google Oneindia News

जबलपुर, 17 अगस्त: करीब साल भर बाद एमपी में विधानसभा चुनाव है, उससे पहले एक बार फिर महाकौशल के केंद्र बिंदु जबलपुर में कांग्रेस की गुटबाजी के 'हाथ'.. अपनी ही पार्टी की गर्दन मरोड़ने में जुट गए है। लगातार उपेक्षा का दंश झेलते आ रहे बरगी विधानसभा से विधायक संजय यादव के सब्र का बांध अब टूट रहा है। उन्होंने बड़ा बयान देकर पार्टी आलाकमान को संदेश पहुँचाने की कोशिश की है, कि यदि पार्टी इसी ढर्रे पर चलती रही, तो वह आने वाले दिनों में बड़ा कदम उठाने मजबूर होंगे। सवाल उठ रहा है कि क्या संजय पार्टी छोड़ने वाले है और कब ?

MLA संजय यादव बार-बार क्यों उगल रहे आग..

MLA संजय यादव बार-बार क्यों उगल रहे आग..

बात महाकौशल की राजनीति के केंद्र बिंदु जबलपुर की है, जहां कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक बार फिर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बरगी के विधायक संजय यादव ने बड़ा बयान देकर खलबली मचा दी है। एक दिन पहले जबलपुर नगर निगम एमआईसी गठन को लेकर लिए गए फैसले पर संजय ने आग उगली। नाम भले ही नहीं लिया लेकिन इशारा पश्चिम विधानसभा के वर्तमान विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री तरुण भनोत को लेकर ही था। नए मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी इसी विधानसभा क्षेत्र से आते है।

गठित मेयर इन काउन्सिल के फैसले पर भड़के संजय

गठित मेयर इन काउन्सिल के फैसले पर भड़के संजय

दरअसल एक दिन पहले नगर निगम महापौर ने मेयर इन काउन्सिल गठित की है। संजय यादव का आरोप है कि इस काउन्सिल में पार्टी के 10 पार्षदों के चयन को लेकर हुई बैठक में उन्हें बुलाया ही नहीं गया। इस आरोप के साथ संजय बोले कि उनकी विधानसभा क्षेत्र से एक ओबीसी पार्षद को भी MIC में प्रतिनिधित्त्व मिलना चाहिए था। लेकिन मेयर ने अपने कुछ ख़ास लोगों के बीच बैठकर एकतरफ़ा निर्णय ले लिया। पार्टी संविधान और एमएलए के प्रोटोकॉल की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। किसी की सुनने वाला अब कोई बचा नहीं है और जो लोग जड़ों में मठा डाल रहे है, उनकी जय जयकार हो रही है।

यदि बात नहीं मानी तो.....

यदि बात नहीं मानी तो.....

लोकल लेवल पर पार्टी नेताओं के रवैये के खिलाफ विधायक यादव के तेवर उग्र है। वह बोले कि 25 अगस्त को भोपाल में पार्टी फोरम की बड़ी बैठक है। वहां भी वह अपनी बात रखेंगे। यदि उनकी भावनाओं और सम्मान के साथ ऐसा ही खिलवाड़ होता रहा, तो वह आने वाले वक्त में बड़ा निर्णय लेंगे। मीडिया को दिए बयान में संजय यह तक बोल गए कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है, प्रदेश में यदि कोई तीसरी विकल्प आया तो पार्टी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

केजरीवाल की तरह बनाएंगे नई पार्टी ?

केजरीवाल की तरह बनाएंगे नई पार्टी ?

पार्टी छोड़ने के सवाल पर संजय यादव ने अभी इंतजार करने कहा है। उनका कहना है कि वह जनता से चुनकर विधायक बने है। अरविंद केजरीवाल ने भी जनता के भरोसे पार्टी बनाई और CM बने। आने वाले समय में भी यदि कांग्रेस बाज नहीं आई, तो फिर जनता के भरोसे बड़ा निर्णय लिया जाएगा। विधायक के इस बयान के सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे है।

मेयर की दलील सभी की रायशुमारी से गठित हुई एमआईसी

मेयर की दलील सभी की रायशुमारी से गठित हुई एमआईसी

विधायक संजय यादव का बयान सार्वजानिक होने के बाद महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की प्रतिक्रिया भी आई। अन्नू बोले कि एमआईसी का गठन सभी विधायकों की रायशुमारी के बाद ही हुआ है। जिसकी जानकारी प्रदेश संगठन को भेजी गई थी। इसके बाबजूद भी यदि विधायक संजय यादव नाराज है, तो वह व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलेंगे। आपको बता दें कि मेयर ने अपने विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा 4 पार्षदों को एमआईसी में शामिल किया है।

ये भी पढ़े- Madhya pradesh: जबलपुर नगर निगम मेयर इन काउंसिल गठित, 10 सदस्य शामिल

Comments
English summary
jabalpur bargi mla sanjay yadav big statement on congress mayor in council nagar nigam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X