क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Zoom से सुनवाई के दौरान वकील फिल्टर बंद करना भूला, स्क्रीन पर ऐसा हुआ कि बन गया मजाक, Video

Google Oneindia News

Zoom Hearing: वाशिंगटन डीसी। कोरोना कॉल में एक चीज जो सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ी है वह है हर चीज का ऑनलाइन की तरफ जाना। ऑफिस के काम से लेकर कोर्ट की सुनवाई तक अब ऑनलाइन हो लगी है लेकिन ये ऑनलाइन कॉम के दौरान कभी-कभी ऐसा हो जाता है जो इंटरनेट की सनसनी बन जाता है। अमेरिका के टेक्सास की एक कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान ऐसा कुछ हुआ जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

जब वकील ने कहा- 'मैं बिल्ली नहीं हूं'

जब वकील ने कहा- 'मैं बिल्ली नहीं हूं'

अमेरिका के टेक्सास स्थित 394 न्यायिक डिस्क्ट्रिक्ट कोर्ट में मंगलवार जज रॉय फर्ग्युसन ने वर्चुअल सुनवाई की कार्यवाही शुरू की जो दूसरी तरह उन्हें जो दिखाई दिया उसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी। जैसे ही जूम कॉल की स्क्रीन ऑन हुई तो जज के साथ एक तो वकील थे जबकि एक स्क्रीन पर बिल्ली का बच्चा नजर आ रहा था।

लेकिन थोड़ी देर बाद समझ में आया कि जब बिल्ली बोलने लगी तो जज को लगा कि शायद कुछ तो गड़बड़ है और ये वास्तव में बिल्ली नहीं बल्कि काउंटी अटॉर्नी रॉड पॉण्टन थे।

दरअसल काउंटी अटॉर्नी के सिस्टम पर जूम कॉल के दौरान बिल्ली का फिल्टर ऑन हो गया था जिसके चलते उनके चेहरे की जगह बिल्ली की तस्वीर नजर आने लगी थी। जैसे ही जज ने देखा उन्होंने कहा मिस्टर पॉण्टन मुझे लगता है कि "आपने वीडियो सेटिंग में फिल्टर ऑन कर दिया है।"

इसके जवाब में अटॉर्नी पॉण्टन ने कहा कि मैं यहां लाइव हूं, मैं बिल्ली नहीं हूं। (आई एम हियर नाउ, आई एम नॉट के कैट)। अटॉर्नी ने बताया कि उनका सहायक वीडियो सेटिंग को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।

जज ने खुद शेयर किया वीडियो

जज ने खुद शेयर किया वीडियो

जूम कॉल से कोर्ट सुनवाई की ये टिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यहां तक कि जज रॉय फर्ग्युसन ने खुद भी इसे शेयर करते हुए सलाह भी दे डाली। उन्होंने लिखा "एक महत्वपूर्ण जूम सलाह: अगर किसी बच्चे ने आपका कम्यूटर इस्तेमाल किया है तो वर्चुअल सुनवाई पर जाने से पहले जूम वीडियो ऑप्शन चेक करके सुनिश्चित कर लें कि सारे फिल्टर ऑफ हैं।"

वहीं काउंटी अटॉर्नी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सुनवाई के दौरान जूम कॉल पर फिल्टर कैसे ऑन हो गया था। उन्होंने कहा "मैंने अपने सेक्रेटरी के कम्यूटर से जूम के जरिए इस सुनवाई के लिए लॉग इन किया था। इस दौरान जज के आने पर सभी की स्क्रीन पर अपनी विंडो में नजर आना था। लेकिन मेरे सिवाय सभी के चेहरे स्क्रीन विंडों में नजर आए। मेरी जगह पर बिल्ली नजर आ रही थी।" वकील ने बताया कि जज ने फिल्टर ऑफ करने में उनकी मदद की और इसे मजेदार पल बताया।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अब खूब मजे लिए जा रहे हैं। यूजर का कहना है कि क्या हम इंसान हैं या फिर सच में फिल्टर ही हैं ? एक यूजर ने लिखा कि मैं यहां हूं, मैं बिल्ली नहीं हूं ये लाइन में रोज सुबह उठकर शीशे के सामने बोलता हूं। एवरी फ्रांसिस ने लिखा कोरोना महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम से हम आज 'मैं बिल्ली नहीं हूं' कहने तक पहुंच चुके हैं।

एक यूजर ने लिखा "आई एम नॉट ए कैट, ऐसी स्थिति में बिल्ली क्या कहेगी ? " फिलहाल से सोशल मीडिया पर इस वर्चुअल सुनवाई खूब वायरल हो रही है और लोग अपने-अपने हिसाब से इस पर रिएक्शन दे रहे हैं।

वर्चुअल सुनवाई के दौरान जज से ही फ्लर्टिंग करने लगा शख्स, जानिए फिर जज ने क्या किया ?वर्चुअल सुनवाई के दौरान जज से ही फ्लर्टिंग करने लगा शख्स, जानिए फिर जज ने क्या किया ?

Comments
English summary
zoom hearing lawyer failed to disable filter makes funny moment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X