क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्‍पेसएक्‍स के रॉकेट से चांद की सैर पर जाएंगे जापान के अरबपति बिजनेसमैन युसाकू

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। जापान के अरबपति बिजनेसमैन युसाकू माइजावा दुनिया के पहले ऐसे पर्यटक होंगे जो चांद की सैर पर जाएंगे। माइजावा स्‍पेसएक्‍स के रॉकेट के जरिए चांद का चक्‍कर लगाएंगे। युसाकु एक ऑनलाइन फैशन टाइफून हैं और उन्‍हें चांद पर भेजने वाली परियोजना के बारे में स्‍पेसएक्‍स के सीईओ एलन मस्‍क ने सोमवार को ऐलान किया है। युसाकू, स्‍पेसएक्‍स के कैलिफोर्निया स्थित हेडर्क्‍वाटर पर थे। यहां पर 42 वर्ष युसाकू ने कहा, 'मुझे चांद पर भेजने के लिए चुना गया है।' युसाकू यह बताते हुए काफी खुश नजर आ रहे थे।

yusaku-maezawa

आखिरी बार साल 1972 में कोई गया था चांद पर

युसाकू ने बताया कि वह ट्रिंप के लिए छह से आठ आर्टिस्‍ट्स को भी इनवाइट करेंगे। माइजावा, जापान के 18वें सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं और फोर्ब्‍स मैगजीन के मुताबिक उनके पास तीन बिलियन डॉलर की संपत्ति है। मस्‍क ने पहले इस ट्रिप और इस पर जा रहे यात्री के बारे में कुछ नहीं बताया था। उन्‍होंने हालांकि कुछ छोटी जानकारियां दी थीं लेकिन कई अहम सवालों को वह नजरअंदाज कर गए थे। मस्‍क ने बताया कि युसाकू माइजावा कंपनी के नए रॉकेट बिक कॉल्‍कन रॉकेट (बीएफआर) के जरिए चांद की यात्रा पर जाएंगे। फिलहाल कंपनी इस रॉकेट को डेवलप कर रही है। यह रॉकेट जिसे दोबारा प्रयोग किया जा सकेगा, 118 मीटर लंबा है और इसमें पैंसेजर के लिए खास शिप होगी। माइजावा पॉपुलर शॉपिंग साइट जोजोटाउन के फाउंडर हैं। उनकी कंपनी जोजो जिसे आधिकारिक तौर पर स्‍टार्ट टूडे कंपनी लिमिटेड के तौर पर जाना जाता है। धरती से चांद की औसतन दूरी 237,685 मील यानी 382,500 किलोमीटर है। आखिरी बार साल1972 में अपोलो मिशन हुआ था और इसके बाद से कोई भी मनुष्‍य चांद पर नहीं गया है।

Comments
English summary
Yusaku Maezawa Japanese billionaire to be SpaceX's first Moon tourist.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X