चुनाव से 4 दिन पहले अमेरिका में रिकॉर्ड हुए 90,000 से ज्यादा कोरोना के मामले
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस महामारी की चपेट में हो रहे अमेरिकी चुनावों से बस चार दिन पहले यानी 29 अक्टूबर को देश में 90,000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि महामारी इस समय रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुसीबत बन गई है। डेमोक्रेट जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा उन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में इतनी भारी तादाद में मामलों का सामने आना, उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

यह भी पढ़ें-फ्रांस में कोरोना वायरस बेकाबू, 1 दिसंबर तक फिर लॉकडाउन
ट्रंप कर रहे महामारी के खत्म होने के दावे
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि 24 घंटों में कोविड-19 के केसेज में तेजी से इजाफा देखा गया है। अक्टूबर माह के मध्य से ही केसेज बढ़ रहे हैं। गुरुवार स्थानीय समयानुसार शाम 8:30 मिनट तक 91,295 केस रिकॉर्ड हुए थे। अमेरिका में अब इस महामारी से 8.94 मिलियन लोग पीड़ित हैं तो वहीं 234,177 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी के बीच ही राष्ट्रपति ट्रंप रैलियां कर रहे हैं और उनकी एरिजोना के बुलहेड सिटी में हूई रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में ढील दी गई थी। वह अपनी हर रैली में दावा कर रहे हैं कि कोराना वायरस अब अपने खात्मे की तरफ है जबकि उनके प्रतिद्वंदी बाइडेन का कहना है कि इस महामारी को आसानी से खत्म नहीं किया जा सकता है। पिछले दिनों रिसर्चर्स ने कहा है कि अमेरिका में फरवरी 2021 तक कोविड-19 की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा दोगुना हो जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि फरवरी तक अगर लापरवाही बरती गई तो फिर देश में कोरोना से 5 लाख लोगों की मौत हो सकती है। अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने भी कहा है कि केसेज की संख्या लोगों की तरफ से हो रहे बर्ताव की वजह से बढ़ रही है। उनकी मानें तो घरों में इकट्ठा होने वाली भीड़ की वजह से वायरस काफी तेजी से फैल रहा है।