क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISIS को बराक ओबामा की चेतावनी अगर अमेरिका को डराया तो कहीं नहीं मिलेगी जगह

Google Oneindia News

वाशिंगटन। बुधवार को अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में आईएसआईएस के खात्‍म की उस रणनीति का ऐलान कर डाला जिसका इंतजार कई देशों में को पिछले कुछ दिनों से था।

Barack Obama outlines the strategy against ISIS

ओबामा ने घोषणा की है कि सीरिया में वह अपने साझीदार देशों को साथ लेकर आईएसआईएस पर हमला करेंगे।

ओबामा ने कहा कि किसी भी कीमत पर अमेरिका आईएसआईएस का खात्‍मा करके रहेगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आतंकी कहां पर छिपे हुए हैं।

किसी भी तरह के ग्राउंड ट्रूप्‍स से इंकार

9/11 की 13वी बरसी के मौके पर बोलते हु ए ओबामा ने कहा,'मैं इस बात को साफ कर देना चाहता हूं कि वह जहां कहीं भी छिपे हैं, उनके लिए बचना बहुत मुश्किल है।' ओबामा ने आगे कहा, 'मैं आईएसआईएस की शाखा आईएसएल के खिलाफ इराक और सीरिया में भी कार्रवाई करने से भी नहीं चूकूंगा।'

ओबामा ने यह भी साफ कर दिया है कि सीरिया में किसी भी तरह से ग्राउंड ट्रूप्‍स डेप्‍लॉय नहीं होंगे। इसके साथ ही जो फोर्स इराक में मौजूद है जिसकी संख्‍या फिलहाल 475 है, उन्‍हें वहां के स्‍थानीय नागरिकों को प्रशिक्षण देने को कहा जाएगा।

ओबामा ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि इराक में फिर से किसी भी तरह के युद्ध की शुरुआत की जाए।

आर्इएसआईएस के खिलाफ अमेरिका का यह अभियान यमन और सोमालिया में चलाए गए अमेरिकी अभियान की तर्ज पर ही होगा जिसमें अमेरिका में अल कायदा के ज्‍यादातर आतंकियों का खात्‍मा कर डाला था।

ओबामा के भाषण की कुछ खास बातें

  • सीरिया और इराक में चरणबद्ध तरीके से हवाई हमले आईएसआईएस पर किए जाएंगे।
  • अगर आपने अमेरिका को डराया या धमकाया तो आपके लिए स्‍वर्ग ही अकेली जगह है।
  • इराक की सेना की मदद के लिए अतिरिक्‍त बलों की तैनाती लेकिन इस बल को ग्राउंड ऑपरेशन में नहीं लगाया जाएगा।
  • आईएसआईएस की फंडिंग और मैनपावर को पूरी तरह से ब्‍लॉक करने की तैयारी।
  • विदेशों से संगठन को आने वाला पैसा और लड़ाके अमेरिका और मित्र देशों की सबसे बड़ी चिंता।
  • आईएसआईएस की गतिविधियों के बाद जिन लोगों को नुकसान हुए उनकी मदद को अमेरिका तैयार।
  • ओबामा ने सीरिया पर हवाई हमलों के लिए कोई समय नहीं बताया।
  • इंटेलीजेंस की ओर से मुहैया कराई जाने वाली जानकारी के आधार पर किसी भी समय हवाई हमले शुरू हो सकते हैं।
Comments
English summary
US president Barack Obama announces the strategy against ISIS on the 13th anniversary of 9/11.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X