क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election 2020: एरिजोना में जीते बाइडेन, 70 साल में जीत हासिल करने वाले दूसरे डेमोक्रेट

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। सात दशक में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब किसी डेमोक्रेट को अमेरिकी चुनाव में एरिजोना राज्‍य में जीत हासिल हुई है। जो बाइडेन ने रिपब्लिकन के गढ़ एरिजोना में जीत हासिल कर ली है। अमेरिकी मीडिया की तरफ से गुरुवार को बताया गया है कि बाइडेन, एरिजोना में जीत की तरफ बढ़ रहे हैं और उन्‍होंने यहां पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को शिकस्‍त दे दी है। इस राज्‍य में जो बाइडेन के जीत की भविष्‍यवाणी बैरी गोल्‍डवॉटर और जॉन मैक्‍केन जैसे रिपब्लिकन लीडर्स तक कर चुके हैं।

Joe-biden-secret-service

Recommended Video

US Election Result 2020 : US चुनाव अधिकारी का बयान, चुनाव में गड़बड़ी के सबूत नहीं | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-अलास्‍का में जीते ट्रंप, फिर भी बाइडेन ही बनेंगे राष्‍ट्रपतियह भी पढ़ें-अलास्‍का में जीते ट्रंप, फिर भी बाइडेन ही बनेंगे राष्‍ट्रपति

एरिजोना में कुल 11 इलेक्‍टोरल वोट्स

एरिजोना में 11 इलेक्‍टोरल वोट्स हैं। एरिजोना के अलावा नवादा में भी डेमोक्रेट्स को बड़ी जीत हासिल हुई है। एरिजोना में डेमोक्रेट्स की जीत की घोषणा होने में कई दिनों का समय लग गया। इस जीत में मैरिकोपा काउंटी जो फिनिक्‍स में आता है और जहां पर राज्‍य के 60 प्रतिशत लोग रहते हैं, उसका बाइडेन की जीत में बड़ा योगदान है। बाइडेन, बिल क्लिंटन के बाद दूसरे ऐसे डेमोक्रेट हैं जिन्‍हें एरिजोना में जीत हासिल हुई है। सन् 1996 के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के दूसरे ऐसे उम्‍मीदवार हैं जिन्‍हें यहां पर जीत हासिल हुई है। उस समय क्लिंटन ने यहां पर जीत दर्ज की थी। एरिजोना, एक बड़ा बैटलग्राउंड स्‍टेट है जहां पर साल 2016 में ट्रंप को 3.5 प्रतिशत अंकों के साथ जीत हासिल हुई थी।

ट्रंप से कहीं आगे बाइडेन

सन् 1948 में हैरी टरमन पहले ऐसे डेमोक्रेट थे जिन्‍होंने एरिजोना में चुनाव जीता था। एरिजोना में अप्रवासन की प्रक्रिया पिछले दो दशकों में काफी सख्‍त हुई है। उधर, ट्रंप ने चुने हुए राष्‍ट्रपति डेमोक्रेट जो बाइडेन को अलास्‍का में हरा दिया है। बुधवार को एडीसन रिसर्च की तरफ से इस बात का अनुमान लगाया गया है। रिपब्लिकन राष्‍ट्रपति ट्रंप को अभी तक अपनी हार स्‍वीकार करनी है। 3 नवंबर को हुए चुनावों में बाइडेन ने ट्रंप को बुरी तरह से मात दी है। बाइडेन 290 से ज्‍यादा इलेक्‍टोरल वोट्स हासिल कर चुके हैं। जबकि अलास्‍का में जीत के साथ ट्रंप के इलेक्‍टोरल वोट्स का आंकड़ा 217 पर ही पहुंच गया है।

Comments
English summary
US Election 2020: Joe Biden carries Arizona, flipping a longtime Republican ground.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X