क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Presidential election: बाइडेन बोले- कोरोना महामारी को देखते ही दहशत में आ गए थे ट्रंप

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। गुरुवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले एक टाउन हॉल सत्र आयोजित किया गया। दो अलग-अलग स्‍क्रीन पर आयोजित इस टॉउन हॉल सेशन में डेमोक्रेट जो बाइडेन और रिपब्लिकन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप मौजूद थे। दोनों ही प्रतिद्वंदी एक साथ बोल रहे थे और इस दौरान बाइडेन ने कोविड-19 पर ट्रंप प्रशासन की तरफ से दी गई प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए। अमेरिका में तीन नवंबर को राष्‍ट्रपति के लिए चुनाव होने वाले हैं।

trump-biden.jpg

यह भी पढ़ें-30 दिन के अंदर 1 करोड़ लोगों को नागरिकता देंगे बाइडेनयह भी पढ़ें-30 दिन के अंदर 1 करोड़ लोगों को नागरिकता देंगे बाइडेन

महामारी को देखते ही प्रशासन दहशत में

टाउन हॉल सेशन में बाइडेन ने ट्रंप प्रशासन की कोरोना वायरस को लेकर आलोचना की। बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस की प्रतिक्रिया के समय ट्रंप प्रशासन एकदम दहशत में आ गया था। जबकि ट्रंप ने संकट से निबटने में अपने प्रशासन का बचाव किया। इस महामारी की वजह से अमेरिका में अब तक 216,000 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो चुकी है। स्‍क्रीन पर हुए इस टाउन हॉल सत्र के साथ ही लोगों को याद दिलाया गया कि किस तरह से महामारी की वजह से इस बार चुनाव अभियान पूरी तरह से बदल गया है। महामारी ने 18 मिलियन लोगों को तीन नवंबर को होने वाले चुनावों से दो हफ्ते पहले ही वोट डालने के लिए मजबूर कर दिया है। बाइडेन जहां फिलाडेल्फिया में मौजूद थे तो वहीं ट्रंप मियामी से बोल रहे थे। एबीसी चैनल पर बोलते हुए बाइडेन ने ट्रंप पर जानलेवा वायरस के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया। बाइडेन ने कहा, 'उन्‍होंने किसी को भी इस बारे में नहीं बताया क्‍योंकि उन्‍हें डर था कि अमेरिकी दहशत में आ जाएंगे।' बाइडेन ने आगे कहा, 'अमेरिकी नागरिक नहीं बल्कि वह दहशत में आ गए थे।'

ट्रंप ने किया अपना बचाव

मियामी से बोलते हुए ट्रंप ने अपने जवाब में कहा कि उन्‍होंने महामारी को थामने के लिए प्रयास किए। ट्रंप ने इसके साथ व्‍हाइट हाउस के रोज गार्डन में हुई उस सेरेमनी का भी बचाव किया जिसके तहत बिना मास्‍क और बिना सोशन डिस्‍टेंसिंग का पालन किए हुए काफी लोग इकट्ठा हो गए थे। इसके बाद व्‍हाइट हाउस के कई स्‍टाफ मेंबर्स भी इस वायरस से संक्रमित हो गए। ट्रंप ने कहा, ' सुनिए, मैं राष्‍ट्रपति हूं। मुझे लोगों को देखना है और मैं बेसमेंट में नहीं रह सकता हूं।' ट्रंप एनबीसी चैनल पर बोल रहे थे। मियामी में वोटर्स को संबोधित करते हुए ट्रंप ने बाइडेन की आलोचना की। उन्‍होंने हालांकि इस बात का जवाब नहीं दिया कि कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने से पहले उनके कितने टेस्‍ट्स निगेटिव आए थे।

Comments
English summary
US Election 2020: Joe Biden accuses Trump administration of panicking during Covid-19.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X