क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मम्मी! बचा लो', अमेरिका में पुलिसवालों ने की एक और अश्वेत की हत्या, टायर निकोल्‍स की मौत के बाद बवाल

टायर निकोल्‍स की मौत 10 जनवरी को अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी और वो चार साल एक बच्चे के पिता थे। वो फेडएक्स कंपनी में काम करते थे और हर शाम सात बजे अपनी मां से मिलने जाते थे।

Google Oneindia News
Tyre Nichols News

Tyre Nichols News: अमेरिका में एक और अश्वेत की हत्या के बाद बवाल मच गया है और शुक्रवार को टायर निकोल्स की मौत का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पूरी दुनिया में बवाल मच गया है। वहीं, टायर निकोल्स की मौत के वीडियो ने साफ कर दिया है, कि अमेरिका की पुलिस किस हद तक नस्लीय हिंसा करती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी पुलिस ने मेम्फिस में टायर निकोल्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसका भयानक वीडियो फूटेज अब जारी किया गया है। वहीं, माना जा रहा है, कि इस वीडियो के जारी होने के बाद पूरे अमेरिका में भारी विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिसकी पिटाई से मौत हो गई है।

टायर निकोल्स की पुलिसवालों ने की हत्या

टायर निकोल्स की पुलिसवालों ने की हत्या

अमेरिका के मेम्फिस शहर में शुक्रवार शाम चार वीडियो जारी किए हैं, जिसमें पुलिस अधिकारियों को एक 29 साल के अश्वेत व्यक्ति टायर निकोल्स को लात मारते और बुरी तरह से पीटते हुए दिखाया गया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसवालों ने अश्वेत युवक टायर निकोल्स की बुरी तरह से पिटाई की थी। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है, कि मेम्फिस के सिविल सोसाइटी के लोग और निकोल्स के परिवारवालों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है और माना जा रहा है, कि टायर निकोल्स की मौत को लेकर पूरे अमेरिका में भारी विरोध प्रदर्शन किए जा सकते हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार दोपहर एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने टायर निकोल्स की मौत पर गहरा दुख जताया है।

पूरे अमेरिका में प्रदर्शन की आशंका

वहीं, न्यूयॉर्क शहर में पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा है, कि अधिकारी विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, अपने बेटे के लिए "न्याय" की मांग करते हुए निकोल्स की मां, रोवॉन वेल्स ने शुक्रवार को कहा, कि पांच अधिकारियों ने उनके परिवार के सदस्यों को "अपमानित" किया था, लेकिन वह उनके लिए भी प्रार्थना करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पुलिस अधिकारियों ने पहले टायर निकोल्स को उनकी गाड़ी से बाहर निकाला और फिर उनकी बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी। वीडियो फूटेज में पता चल रहा है, कि टायर निकोल्स बार बार पुलिस अधिकारियों से कह रहा था, कि वो बेकसूर है और उसने कुछ नहीं किया है। इसके साथ ही टायर निकोल्स बार बार अपनी मां को पुकार रहा था और किस तरह से अपने घर जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, पुलिसवाले लगातार उसे पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पुलिस के मुताबिक, 29 साल के अश्वेत व्यक्ति टायर निकोल्स को 7 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गहरी चोट की वजह से तीन दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, टायर निकोल्स की मौत में पांच अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है, कि जिस जगह पर टायर निकोल्स को पुलिस अधिकारियों ने कार से उतारा था और पिटाई शुरू की थी, उस जगह पर पास ही में स्थिति एक पोल पर रिमोट से नियंत्रित रिमोट कैमरा लगा हुआ था, जिसकी जानकारी पुलिसवालों को नहीं थी और टायर निकोल्स के साथ की जा रही मारपीट की घटना कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में दिख रहा है, कि पुलिसवाले टायर निकोल्स को कम से कम 9 बार मार रहे हैं, जबकि टायर निकोल्स ने पुलिसवालों को कोई उकसाने की कोशिश नहीं की। कैमरे में दिख रहा है, कि एक पुलिस अधिकारी, निकोल्स को घुटने या पैर से फुटपाथ पर जोर से धक्का मार रहा है।

Recommended Video

Mars Mission: चार महीने में मंगल पर पहुंचेगा इंसान, NASA तैयार कर रहा परमाणु विमान | वनइंडिया हिंदी
बुरी तरह से की गई थी पिटाई

बुरी तरह से की गई थी पिटाई

सीएनएन के मुताबिक, निकोल्स को उसके कंधों से पकड़कर खींचा गया और फिर चेहरे पर लात मारी गई। फिर उसे बैठने की स्थिति में खींच लिया गया और फिर उसकी पिटाई की गई। वीडियो में दिख रहा है, कि निकोल्स की पीठ पर डंडों से वार किया जा रहा है। उसके घुटनों पर मारा जा रहा है, जिससे वो जोर-जोर से चीख रहा था। सीएनएन के मुताबिक, उसे घुटनों पर गिराने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कई बार निकोल्स के चेहरे पर वार किया और उस वक्त उसके दोनों हाथों को उसकी पीठ की तरफ करके बांध दिया गया था। जिसके बाद वह अपने घुटनों पर गिर गया। वीडियो में, एक अधिकारी निकोल्स को लात मारता हुआ दिखाई देता है। वीडियो में दिख रहा है, कि करीब साढ़े तीन मिनट की पिटाई करने के बाद जैसे ही पुलिसवालों ने टायर निकोल्स को छोड़ा, वो अपने पीठ के बल लुढ़कर बेहोश हो गया।

भारी संख्या में परमाणु बमों का निर्माण कर रहा है भारत, चीन को लेकर बदली नीति, मोदी सरकार पर बड़ा दावाभारी संख्या में परमाणु बमों का निर्माण कर रहा है भारत, चीन को लेकर बदली नीति, मोदी सरकार पर बड़ा दावा

Comments
English summary
Another black man in America has been beaten to death by the police and a horrifying video of the beating has been released.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X