क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर रोज कोरोना के 15 लाख केस आ रहे सामने, UN ने दुनिया को चेताया

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 10 अप्रैल। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने एक बाद फिर से लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। तकरीबन हर चार महीने के बाद कोरोना वायरस का नए वैरिएंट सामने आ रहा है। युनाइटेड नेसंश के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटारेस ने लोगों को चेताया है कि संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि एशिया में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि हर किसी को कोरोना की वैक्सीन दुनियाभर में मुहैया कराने के लिए फार्मा कंपनियों और सरकार को मिलकर काम करना चाहिए। गुटारेस ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा कि एक साथ दुनिया को सुरक्षित करते हैं और कोरोना को अब खत्म करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग भीड़ में इकट्ठा हो रहे हैं, उन्हें याद दिलाना है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।

Recommended Video

Corona के XE Variant ने बढ़ाई टेंशन, Gujrat के बाद Mumbai में मिला दूसरा केस | वनइंडिया हिंदी
corona

गुटारेस ने कहा कि हम हर रोज तकरीबन 15 लाख कोरोना के नए केस देख रहे हैं। एशिया में बड़ी संख्या में संक्रमण फैल रहा है। पूरे यूरोप में नई कोरोना लहर आ रही है। कुछ देश तो अबतक के सर्वाधिक संक्रमण के मामले रिपोर्ट कर रहे हैं। कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि यह कितनी तेजी से फैलता है, खासकर की उन लोगों के बीच जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है। एक तरफ जहां कुछ विकसित देश दूसरी डोज की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ दुनिया की एक तिहाई आबादी को कोरोना की वैक्सीन नहीं लग पाई है।

इसे भी पढ़ें- 11 अप्रैल को पाक को मिलेगा नया प्रधानमंत्री, इमरान खान के मंत्री ने कहा, लुटेरों की वापसी, अच्छा आदमी चला गयाइसे भी पढ़ें- 11 अप्रैल को पाक को मिलेगा नया प्रधानमंत्री, इमरान खान के मंत्री ने कहा, लुटेरों की वापसी, अच्छा आदमी चला गया

यूएन के सेक्रेटरी जनरल ने कहा कि दुनिया में असमानता की यह क्रूर सच्चाई है। यही नहीं जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी उनके भीतर ही संक्रमण प्राथमिक रूप से जन्म लेता है, लोगों की मौत होती है, आर्थिक तंगी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट आएगा या नहीं सवाल ये नहीं है बल्कि कब आएगा यह सवाल है। हम अपने लक्ष्य से कहीं पीछे हैं, हमे इस साल दुनिया की आधी आबादी को टीका लगा देना चाहिए था, लेकिन नए वैरिएंट के सामने आने के बाद भी यह लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया है, संक्रमण को रोकने में समय काफी अहम है।

Comments
English summary
UN warns of corona amid 15 lakh new cases everyday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X