क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानवरों की आंखें, बारूदी चिट्टी... दुनियाभर के यूक्रेनी दूतावास एक साथ निशाने पर, किसकी है साजिश?

दूतावासों को निशाना बनाने का ये एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है और अभी तक 17 देशों में स्थिति यूक्रेनी दूतावासों को निशाना बनाया गया है, जिसके बाद पूरी दुनिया में स्थिति यूक्रेनी दूतावासों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Google Oneindia News
UKRAINE

Ukrainian embassies: यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच अचानक दुनियाभर में स्थिति यूक्रेनी दूतावासों को निशाना बनाया जाने लगा है। खासकर यूरोपीय देशों में यूक्रेनी दूतावास को खूनी पार्सल और लेटर बम मिल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी दूतावासों को जो पार्सल मिल रहे हैं, उनमें जानवरों की आंखें रखी होती हैं। बताया जा रहा है, कि कई दूतावासों को अभी तक ये खूनी पार्सल मिल चुका है, लेकिन पार्सल भेजने वालों का कोई पता नहीं मिल पाया है।

निशाने पर यूक्रेनी दूतावास

निशाने पर यूक्रेनी दूतावास

मैड्रिड में भी यूक्रेन के दूतावास को शुक्रवार को जानवरों की आंखों वाला एक पार्सल भेजा गया और यूक्रेन के साथ साथ स्पेन के अधिकारियों ने भी पार्सल और लेटर बम मिलने की पुष्टि की है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस ने स्पेन की राजधानी में परिसर को खूनी पार्सल मिलन के बाद घेर लिया और खोजी कुत्तों के साथ इलाके की तलाशी शुरू कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी दूतावासों को लेटर बम, झूठे बम लेटर, या सूअरों की आंखों जैसे जानवरों के अंगों वाले पार्सल मिलने के अभी तक 17 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने कहा कि, ये पार्सल काफी अजीब गंध के होते हैं इन्हें किसी केमिकल से भिंगोया गया होता है। अभी तक हंगरी, नीदरलैंड, पोलैंड, क्रोएशिया, इटली, नेपल्स, क्राको और स्पेन में स्थिति यूक्रेन के दूतावास या वाणिज्य दूतावासों में ऐसे पार्सल मिल चुके हैं। ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं, कि भला दर्जन भर से ज्यादा देशों मे ऐस पार्सल कौन भेज रहा है?

क्या यह कोई चेतावनी है?

क्या यह कोई चेतावनी है?

यूक्रेन विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने कहा कि, "हम इस संदेश के अर्थ का अध्ययन कर रहे हैं।" निकोलेंको ने फेसबुक पर एक बयान में लिखा है कि, विदेश मंत्री द्मित्रो कुलेबा ने सभी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को कड़ी सुरक्षा के तहत रखने का आदेश दिया है। यूक्रेनी अधिकारियों ने यह भी कहा कि, वेटिकन में यूक्रेनी राजदूत के आवास के गेट पर तोड़फोड़ की गई है, वही, कजाकिस्तान में उसके दूतावास के संबंध में एक झूठी बम की धमकी मिली। वहीं, धमकी भरी चिट्ठियों और खूनी पार्सल मिलने के बाद दुनियाभर की सरकारों ने भी यूक्रेनी दूतावासों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

स्पेन में हो चुका है धमाका

स्पेन में हो चुका है धमाका

वहीं, इस हफ्ते स्पेन के मैड्रिड में यूक्रेनी दूतावास के बाहर बुधवार को एक बम धमाके में एक शख्स घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक यह धमाका उस वक्त हुआ जब कर्मचारी दूतावात में रखे पत्रों को इकट्ठा कर रहा था। इस दौरान उसे एक चिट्ठी मिली जो थोड़ी वजनदार थी। अंदर क्या है ये जानने की कोशिश में कर्मचारी ने उस चिट्ठी हिलाने लगा जिससे उसमें विस्फोट हो गया। इस धमाके में कर्मचारी की जान बच गई है, लेकिन उसका हाथ और शरीर का अन्य हिस्सों में जख्म आया है। धमाके के बाद कर्मचारी खुद ही अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंचा। इस घटना के बाद, यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने सभी यूक्रेनी दूतावासों में सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया है। वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने कहा कि कर्मचारी खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है।

500 साल पुरानी चिट्ठी को वैज्ञानिकों ने किया डीकोड! किंग चार्ल्स पंचम ने लिखा था ये खूफिया खत500 साल पुरानी चिट्ठी को वैज्ञानिकों ने किया डीकोड! किंग चार्ल्स पंचम ने लिखा था ये खूफिया खत

Comments
English summary
Ukrainian Embassies around the world are being targeted simultaneously. At the same time, there has also been an explosion outside the Ukrainian Embassy in Spain.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X