क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाथ बंधे और मुंह में गोली, बुचा में सड़कों पर बिखरे शवों ने पश्चिम में बढ़ाया गुस्सा

Google Oneindia News
बुचा की सड़कों पर मिल रहे हैं शव

कीव, 04 अप्रैल। यूक्रेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि उसके सैनिकों ने बुचा में सैकड़ों मासूम नागरिकों को कत्ल कर दिया. रूस इन आरोपों का खंडन कर रहा है लेकिन बुचा से आ रहीं तस्वीरों पर पश्चिमी देशों में तीखी प्रतिक्रिया हुई है.

यूक्रेन का कहना है कि रूस ने बुचा में नरसंहार किया है. राजधानी कीव से 37 किलोमीटर दूर स्थित शहर बुचा से ऐसी तस्वीरें जारी हुई हैं जिनमें सड़कों पर जगह-जगह पड़े आम लोगों के क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है. विचलित करतीं इन तस्वीरों की पश्चिमी देशों में तीखी प्रतिक्रिया हुई और जर्मनी समेत कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध और कड़े करने की बात कही है.

बुचा प्रशासन ने कहा, 300 आम लोग मारे गए

उधर, रूस ने नरसंहार के इन आरोपों का खंडन किया है. बुचा की तस्वीरों और वीडियो को उसने यूक्रेन की "एक और भड़काऊ कार्रवाई" बताया है. शनिवार को यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने पूरे कीव राजधानी क्षेत्र को रूसी सेना से वापस छीन लियाहै. तभी बुचा की ये तस्वीरें जारी की गईं. यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने ट्विटर पर लिखा, "बुचा में जानबूझ कर नरसंहार किया गया."

पश्चिम में गुस्सा

इन तस्वीरों को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने 'पेट में घूंसा' बताया जबकि संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने निष्पक्ष जांच की मांग की. जर्मनी की विदेश मंत्री अनालेना बेयरबॉक ने कहा कि रूस को "युद्ध अपराधोंकी" कीमत चुकानी होगी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी रूस पर प्रतिबंधों में और कड़ाई करने व यूक्रेन को मानवीय सहायता बढ़ाने की बात कही है.

जर्मनी ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की बात कही है. जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने कहा पश्चिमी देश आने वाले दिनों में नए प्रतिबंधों पर सहमत होंगे. शॉल्त्स ने कहा, "पुतिन और उनके समर्थकों को परिणामों का अहसास होगा."

जर्मन रक्षा मंत्री क्रिश्टीन लाम्बरेष्ट ने कहा कि यूरोपीय संघ को रूसी गैस पर प्रतिबंध पर बात करनी चाहिए. यह जर्मनी के अब तक के रुख के उलट है क्योंकि रूसी गैस पर बहुतायत में निर्भर जर्मनीसमेत कई यूरोपीय देशों ने रूसी गैस और तेल का आयात न सिर्फ जारी रखा है बल्कि अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इससे परहेज नहीं किया है.

रूस का इनकार

रूस का कहना है कि बुचा में 'नरसंहार' को यूक्रेन के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. उसने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है ताकि इस मुद्दे पर चर्चा की जा सके. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुचा से आ रहीं तस्वीरों और वीडियो को "नाटकीय प्रदर्शन" बताया.

पहले भी रूस इन आरोपों को नकारता रहा है कि उसकी सेनाएं आम नागरिकों और नागरिक ठिकानों पर हमले कर रही हैं. यूक्रेन पर हमले को उसने "यूक्रेन के विसैन्यीकरण और नात्सियों के सफाये" के लिए चलाया विशेष सैन्य अभियान कहा है. यूक्रेन का कहना है कि उस पर बिना किसी उकसावे के हमला किया गया है.

शनिवार को रॉयटर्स जैसी समाचार एजेंसियों के पत्रकारों ने सड़कों पर इधर-उधर पड़े और एक सामूहिक कब्र में पड़े शव देखे थे. रविवार को बुचा के मेयर अनातोली फेदरूक ने पत्रकारों को दो ऐसे शव दिखाए जिनके हाथों को बांध दिया गया था. इनमें से एक के मुंह में गोली मारी गई थी. फेदरूक ने बताया कि रूस के शहर पर लगभग एक महीने तक रहे कब्जे के दौरान तीन सौ नागरिक मारे गए.

वीके/एए (रॉयटर्स, एपी)

Source: DW

Comments
English summary
ukraine accuses russia of civilian massacre moscow denies it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X