क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या है समुद्र में क्रैश हुए विमान की कहानी? जिसके मलबे के लिए रूस और ब्रिटेन में छिड़ी सीक्रेट जंग!

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 नवंबर: इन दिनों मेडिटेरेनियन सी(भूमध्य सागर) में माहौल काफी गर्म हो रखा है। इसी वजह है ब्रिटेन का फाइटर जेट एफ-35 बी। दरअसल मंगलवार को क्वीन एलिजाबेथ विमानवाहक पोत से उड़ान भरने वाला एक ब्रिटिश F-35 भूमध्य सागर के ऊपर क्रैश हो गया था। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी की पनडुब्बियां और स्पेशल फोर्सेस "टॉप-सीक्रेट" स्टील्थ तकनीक वाले इस 100 मिलियन पौंड के जेट को खोज रही हैं। नेवी का सर्च ऑपरेशन बड़े पैमाने पर चलाया गया है। ब्रिटेन को डर है कि कही इस विमान का मलवा रूस के हाथ ना लग जाए।

ब्रिटेन को सता रहा है ये बड़ा डर

ब्रिटेन को सता रहा है ये बड़ा डर

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगली पीढ़ी के F35 जेट का मलवा रूस को मिलने से पहले ब्रिटेन की पनडुब्बियां समुद्र के तल से विमान को बरामद करने के लिए समय के खिलाफ रेस लगा रही हैं। इससे ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने पहले कहा था कि जेट मेडिटेरेनियन सी में एक अज्ञात स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया था। जिसे हेलीकॉप्टर की मदद से रेक्स्यू कर लिया गया। मंत्रालय ने और ब्योरा दिए बिना कहा कि घटना की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है। फोटो साभार: HMS Queen Elizabeth

विमान खोजने के लिए लगाई पनडुब्बियां

विमान खोजने के लिए लगाई पनडुब्बियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश दल ने बुधवार को विमान के मलवे की लोकेशन को खोज लिया है। विमान का मलवा रूस के हाथ ना लगे इसके लिए समुद्र में एंग्लो य़ूएस सिक्योरिटी टीम गश्त लगा रही हैं। ब्रिटेन इस इलाके में मलावे इसलिए भी जल्दी खोजना चाहता है क्योंकि यह पूरा इलाका रूस की निगरानी में आता है। माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन को गोपनीय रखा गया था। इसमें छोटी पनडुब्बियों और गोताखोरों को शामिल किया गया था।

क्यों इतना अहम है ये विमान

क्यों इतना अहम है ये विमान

रिपोर्ट से पता चलता है कि क्रैश हुए जेट को प्राप्त करने के लिए ऑपरेशन बेहद संवेदनशील तरीके से चलाया गया था। ये जेट रडार को चमका देकर उड़ान भरने में सक्षम है। ऐसे में इस विमान का मलवा रूस के लिए मूल्यवान हो सकता है। ब्रिटेन नहीं चाहता था कि, विमान की तकनीक रूस के हाथ लगे। यह विमान अपने वर्टिकल लैंड और टेकऑफ की काबिलियत के लिए खास तौर पर जाना जाता है। इसका मतलब यह विमान किसी हेलीकॉप्टर की तरह एक जगह पर हवा में ठहर सकता है और बिना रनवे के लैंड और बहुत छोटी जगह में टेकऑफ भी कर सकता है।

हाइपरसोनिक मिसाइलें ख़तरनाक क्यों होती हैं? पढ़िए पूरी कहानीहाइपरसोनिक मिसाइलें ख़तरनाक क्यों होती हैं? पढ़िए पूरी कहानी

विमान रडार की पकड़ में नहीं आता है

विमान रडार की पकड़ में नहीं आता है

स्टेल्थ तकनीक से लैस होने की वजह से यह विमान रडार की पकड़ में नहीं आता और दुश्मन को खबर लगे बगैर उस पर हमला करने की क्षमता रखता है। आधुनिक हेलमेट की वजह से इसमें बैठा पायलट विमान के आर पार देख सकता है। इस विमान के हेलमेट की कीमत 4 करोड़ रुपए के आसपास होती है। ब्रिटेन ने लॉकहीड मार्टिन से 138 F-35B विमान खरीदे हैं, लेकिन अभी तक केवल 24 विमानों की डिलीवरी की गई है। जिसमें से एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ पर 18 एफ 35 तैनात है, इसमें आठ ब्रिटिश सेना के हैं और 10 यूएस मरीन कॉर्प्स के हैं।

Comments
English summary
uk racing to recover f 35 fighter jet that plunged into the Mediterranean Sea before the Russians
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X