क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुस्लिम स्कूलों पर जोक करने पर तुर्की में फेमस पॉप स्टार को जेल, जानिए क्या है इमाम हतिप स्कूल?

पॉपस्टार गुलसेन कोलाकोग्लू ने अप्रैल महीने में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान तुर्की के मजहबी स्कूलों पर जोक किया था।

Google Oneindia News

अंकारा, अगस्त 27: मजहबी स्कूलों पर जोक करने वाली प्रसिद्ध पॉप स्टार गुलसेन कोलाकोग्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जिसके बाद तुर्की के अर्दोआन सरकार के कट्टरपंथी रवैये की दुनियाभर में आलोचना की जा रही है। तु्र्की के सरकारी अनादोलु समाचार एजेंसी के अनुसार, तुर्की में धार्मिक स्कूलों के बारे में मज़ाक करने के बाद "जनता को घृणा और दुश्मनी के लिए उकसाने या अपमान करने" के आरोप में पॉपस्टार को जेल में डाल दिया गया है।

पॉप स्टार को भेजा गया जेल

पॉप स्टार को भेजा गया जेल

रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपस्टार गुलसेन कोलाकोग्लू ने अप्रैल महीने में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान तुर्की के मजहबी स्कूलों पर जोक किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हया था। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान तुर्की के ही एक संगीतकार का मजाक उड़ाते हुए कहा था, कि उन्होंने "इमाम हातिप (धार्मिक स्कूलों) से ग्रेजुएट किया है और इसीलिए उनका एक पक्ष विकृत हो गया है।' पॉप स्टार के इस बयान को तुर्की के धार्मिक स्कूलों का मजाक उड़ाने वाला माना गया और अब उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं, तुर्की में मजहबी तबके ने पॉपस्टार की गिरफ्तारी की जायज ठहराते हुए सोशल मीडिया पर उनके नाम के साथ हैशटैग चलाया, जिसमें कहा गया, कि धार्मिक स्कूल को विकृतियों से जोड़ना आपत्तिजनक है। वहीं, पॉपस्टार के वकील एमेक एमरे के अनुसार, गुलसेन ने इनकार किया है, कि उन्होंने ऐसा कोई अपराध किया है और उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अपील की की है।

विवाद पर पॉप स्टार ने क्या कहा?

विवाद पर पॉप स्टार ने क्या कहा?

वहीं, गिरफ्तारी के बाद पॉपस्टार के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्होंने अपना बचाव किया है और उन्होंने माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि, अगर उनके बयान से किसी को नाराजगी हुई है तो वो माफी मांगती हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि, उनके बयान को "लोगों द्वारा दुर्भावनापूर्ण मोड़ दिया गया था जो हमारे देश का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि, "मैंने अपने सहयोगियों के साथ मजाक किया था, जिनके साथ मैंने कई वर्षों तक इंडस्ट्री में काम किया है। इसे उन लोगों द्वारा प्रकाशित किया गया है, जो समाज का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं।" उन्होंने अपने बयान में कहा कि, "मैं जिस स्वतंत्रता में विश्वास करती हूं, उसकी रक्षा करती हूं और मैं देख रही हूं, कि मुझे कट्टरपंथियों के छोड़ की तरफ फेंक दिया गया है, जिसकी मैं आलोचना करती हूं। मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं, जिनकी भावना आहत हुई है।''

पॉप स्टार ने की रिहाई की मांग

पॉप स्टार ने की रिहाई की मांग

वहीं, बाद में पॉपस्टार ने अपनी गवाही के दौरान अपने स्पीच को "दुर्भाग्यपूर्ण मजाक" बताया और रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि, उनके पास एक बच्चा है, जिसकी देखभाल उन्हें ही करनी होती है, लिहाजा उसे रिहा किया जाए और जरूरत पड़ने पर वो अदालत और पुलिस स्टेशन आ जाएगी। आपको बता दें कि, इससे पहले पॉपस्टार गुलसेन को तुर्की के रूढ़िवादी समूहों ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन के लिए निशाना बनाया था। आपको बता दें कि, मुस्लिम बहुल देश तुर्की हालांकि, आधिकारिक तौर पर तो धर्मनिरपेक्ष देश है, लेकिन धर्मनिरपेक्षता, धर्म, महिलाओं के अधिकारों और एलजीबीटीक्यू अधिकारों के मुद्दों पर तुर्की काफी कट्टरपंथी देश बन चुका है।

क्या है इमाम हातिप स्कूल?

क्या है इमाम हातिप स्कूल?

आपको बता दें कि, इमाम हातिप स्कूल में तुर्की का मुस्लिम धार्मिक स्कूल है, जहां तुर्की के पाठ्यक्रम के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा भी दी जाती है। वहीं, पिछले दो दशकों में कंजर्वेटिव जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (AKP) सत्ता में हैं, जिसपर तुर्की को धर्म के आधार पर बुरी तरह से बांटने के आरोप लगते रहे हैं। इस धार्मिक स्कूल में युवाओं को इमाम या उपदेशक बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने भी इस स्कूल में भाग लिया है, वहीं, उनकी पार्टी के कई सदस्य भी इस स्कूल से ही पढ़े हुए हैं। इस स्कूल पर कट्टरपंथ को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं।

मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम को सुनाई गई 10 साल की सजा, सऊदी क्राउन प्रिंस के खिलाफ फूटा गुस्सामक्का मस्जिद के पूर्व इमाम को सुनाई गई 10 साल की सजा, सऊदी क्राउन प्रिंस के खिलाफ फूटा गुस्सा

Comments
English summary
Famous Turkish popstar has been jailed after poke fun at religious schools.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X