क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tsunami Alert:वानुआतू में 7 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद सुनामी का खतरा, Ring of Fire में है द्वीप

प्रशांत महासागर में स्थति वानुआतू द्वीप पर भयानक भूकंप के बाद सुनामी अलर्ट जारी किया गया है। यह इलाका रिंग ऑफ फायर में आता है। 7 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद सुनामी का खतरा जताया गया है।

Google Oneindia News

tsunami-threat-after-magnitude-7-earthquake-in-vanuatu

प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप वानुआतू में भयानक भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। यह देश रिंग ऑफ फायर में पड़ता है, जो प्राकृतिक आपदाओं के लिए कुख्यात है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 से ज्यादा मापी गई है, लेकिन अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। भूकंप का केंद्र धरती से 27 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। गौरतलब है कि यह इलाका भूकंप के साथ-साथ ज्वालामुखी की सक्रियता की वजह से भी प्राकृतिक आपदाएं झेलता है।

वानुआतू में 7 की तीव्रता वाला भूकंप
प्रशांत महासागर में स्थित देश वानुआतू में 7 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद तटवर्ती इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने भी इलाके में सुनामी आने की चेतावनी दी है। स्थानीय समय के मुताबिक यह भूकंप करीब 11:30 pm (1230 GMT)पर आया। अमेरिकी एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र करीब 27 किलोमीटर नीचे था, जो कि पोर्ट-ओलरी गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है।

भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी
वहीं हवाई स्थित NWS प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है, 'वानुआतू के कुछ तटों पर 0.3 से 1 मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठने की संभावना है।' हालांकि, इस भयंकर भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। इसके मुताबिक न्यू कैलेडोनिया और सोलोमन द्वीपों पर सुनामी की यह लहरें 0.3 मीटर से भी नीचें रह सकती हैं। वानुआतू प्रशांत के 'रिंग ऑफ फायर' का हिस्सा है, जहां टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं और इसके चलते अक्सर भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधियां देखने को मिलती हैं। सुनामी की यह चेतावनी भूकंप के केंद्र के 186 मील के दायरे में आने वाले तटवर्ती इलाकों के लिए जारी की गई है।

नवंबर में भी इलाके में आया था भूकंप
वानुआतू के उत्तरी हिस्से में स्थित सोलोमन द्वीप नाम का एक देश है, जहां पिछले साल नवंबर में भी 7.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। हालांकि, इस भूकंप में किसी को गंभीर चोटें या कोई बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली थी। वैसे राजधानी होनियारा में कुछ चश्मदीदों ने धरती के बहुत ही भयानक रूप से कांपने की शिकायतें जरूर की थीं, जिसके चलते कई जगह बत्ती गुम हो गई थी। तब भी वानुआतू के तटवर्ती इलाकों और पास के पापुआ न्यू गिनी में सुनामी लहरें उठने की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि, तब 12 इंच तक की लहरें उठने की आशंका जताई गई थी।

रिंग ऑफ फायर में आता है वानुआतू
प्रशांत महासागर में स्थित वानुआतू की आबादी करीब 2,80,000 है और यहां भूकंप और ज्वालमुखी की गतिविधियों के चलते यहां प्राकृतिक आपदा का खतरा बना रहता है। रिंग ऑफ फायर के दायरे में आने वाले इस क्षेत्र में करीब आधे दर्जन सक्रिय ज्वालामुखी हैं। समुद्र से घिरे होने की वजह से इसे अक्सर चक्रवातों का भी सामना करना पड़ता है।

रिंग ऑफ फायर प्रशांत के वो इलाके हैं, जहां 450 से ज्यादा ज्वालामुखी हैं, जिनमें से दुनिया के चार सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी- अमेरिका का माउंट सेंट हेलेंस, जापान का माउंट फुजी और फिलीपींस का माउंट पिनातुबो भी शामिल है। दुनिया के 90% भूकंप भी इसी क्षेत्र में आते हैं, जिनमें विश्व के 80% बड़े भूंकप भी शामिल हैं। (तस्वीर-प्रतीकात्मक)

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी अदालत का बेशर्म हिन्दू-मुस्लिम वाला फैसला, जानिए हिन्दू नाबालिग से कैसे किया खौफनाक भेदभावइसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी अदालत का बेशर्म हिन्दू-मुस्लिम वाला फैसला, जानिए हिन्दू नाबालिग से कैसे किया खौफनाक भेदभाव

Recommended Video

Earthquake in Taiwan: भूकंप के झटकों से दहला ताइवान, सुनामी का अलर्ट जारी | वनइंडिया हिंदी | *News

Comments
English summary
Earthquake of magnitude 7 on Vanuatu island located in the Pacific Ocean, there is a possibility of tsunami waves
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X