क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्यार कर सकें सिंगल लड़कियां, इसलिए ये कंपनियां देती हैं डेटिंग लीव

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन की दो कंपनियों ने अपने यहां की सिंगल महिला कर्मचारियों के लिए अच्छी पहल की शुरुआत की है। कंपनियां अपने यहां काम कर रही वैसी महिलाओं जिनकी उम्र 25-30 साल के बीच में है उन्हें साप्ताहिक छुट्टी के अलावा साल में 8 छुट्टियां दे रही है ताकि ये लोग अपने घर जाएं और लोगों को डेट करें। हांग्जो सोंगचेंग परफॉर्मेंस और हांग्जो सोंगचेंग पर्यटन प्रबंधन ने अपने सिंगल महिला कर्मचारियों को साल में 8 दिन की अतिरिक्त छुट्टी देने का फैसला किया है।

चीन में कम हो रही शादी करने वालों की संख्या

चीन में कम हो रही शादी करने वालों की संख्या

हालांकि यह कई लोगों के लिए थोड़ा आश्चर्यजनक जरूर है लेकिन, इस विचार का उद्देश्य उन मुद्दों से निपटना था जो उनके 30 के दशक में महिलाओं ने चीनी समाज में सामना किए। ऐसी महिलाओं को उनकी उम्र के कारण पुरुषों द्वारा 'कम पसंद' के रूप में देखा जाता है और उन्हें लेफ्ट ओवर वुमेन या फिर शेंगनु कहा जाता है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार नागरिक मामलों के मंत्रालय की 2013 की रिपोर्ट के अनुसार चीन में शादी करने वालों की संख्या में कमी आई है। इस रिपोर्ट में 200 मिलियन एडल्ट होने की बात भी कही गई थी।

साल में 8 दिन की छुट्टी

साल में 8 दिन की छुट्टी

इस फैसले पर कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि महिला कर्मचारी ज्यादातर कंपनी के आंतरिक विभागों में काम करती है, जबकि कुछ शो परफॉर्मर हैं। इसलिए इन लोगों को बाहरी दुनिया से बहुत कम लगावा है। इसलिए कंपनी ने सिंगल महिला कर्मचारियों को साल में 8 दिन की छुट्टी देने के फैसाल किया है ताकि ये बाहर में लोगों से मिल जुल सके। कंपनी के इस फैसले के बाद से कर्मचारियों को खुशी हुई है।

चीन के इस स्कूल में भी सिंगल शिक्षकों को मिलती है छुट्टी

चीन के इस स्कूल में भी सिंगल शिक्षकों को मिलती है छुट्टी

हांगझू के झेजियांग प्रांत के एक हाई स्कूल की ओर से अपने सिंगल और स्ट्रेस्ड आउट शिक्षकों को हर महीने दो दिन का अतिरिक्त ऑफ दिया जाता है। इसके पीछे स्कूल का मानना है कि इस छुट्टी के सहारे वो अपने तनाव को कम कर सकते हैं। जिसकी वजह से शिक्षक अपने जिम्मेदारियों का भी ठीक तरह से पालन करता है। स्कूल प्रबंधन का मानना है कि यह सिंगल महिला क्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने में मदद करेगी।

Comments
English summary
These 2 Chinese companies give single women employees leave to find love
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X