क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर में सीक्रेट कुएं से अनजान थे किराएदार, अचानक अंदर से आने लगी बचाओ-बचाओ की आवाज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जब भी हम कभी नए घर या किराए के माकन में शिफ्ट होते हैं तो हमें घर का एक-एक कोना देखने की बहुत उत्सुकता होती है। अगर वह घर कई सालों पुराना हो तो उसके बारे में जानने के लिए और अधिक उत्साह बढ़ जाता है। अमेरिका के गिलफोर्ड में कुछ ऐसा हुआ कि एक शख्स को उसका यही उत्साह महंगा पड़ गया। गत सोमवार कुछ लोग 1843 में बने घर एक किराए के मकान को देखने पहुंचे लेकिन उनके साथ वहां जो कुछ हुआ उसने सबको हैरत में डाल दिया है।

20 फीट गहरे कुएं में गिरा शख्स

20 फीट गहरे कुएं में गिरा शख्स

किराए का घर देखने पहुंचे परिवार के साथ उनके दोस्त को जरा भी अंदाजा नहीं था कि इस पुश्तैनी घर में उसके साथ कौन सा हादसा होने वाला है। घर का हर हिस्सा देखने के चलते वह जनाब एक 20 से 30 फीट गहरे कुएं में गिर गए। हैरान करने वाली बात यह थी कि किसी को पता नहीं था उस घर में एक गुप्त कुआं भी जो फर्श के नीचे मौजूद है। गनीमत रही कि कुएं में गिरे शख्स को अग्निशमन विभाग के सक्षम अधिकारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। शख्स के मुताबिक उस कुएं में पानी भी था और वह काफी देर से बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहा था।

1843 में बना था घर

1843 में बना था घर

इस पूरी घटना की जानकारी गिलफोर्ड पुलिस विभाग के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में शेयर किया गया है। शख्स के साथ हुए हादसे के बारे में सुनकर यूजर्स उस घर को लेकर डर गए हैं और जानना चाहते हैं कि कुआं कहां से आया और क्यों फर्श के नीचे छिपाया गया था। यूजर्स का जवाब पुलिस विभाग ने अपने पोस्ट में ही दिया है। पुलिस के मुताबिक घर का निर्माण 1843 में किया गया था उस दौरान यह कुआं घर के बाहर स्थित था।

1981 में घर का हुआ नवीकरण

लेकिन 1981 में जब इसका नवीकरण हुआ तो घर को बड़ा करने के लिए कुएं को ऊपर से लकड़ी से ढक दिया गया। हालांकि कि कुएं को ऊपर एक लकड़ी का ढक्कन लगाया गया था जिसे हटाकर उसे देखा जा सकता था लेकिन वह काफी कमजोर था जो किसी वयस्क युवक का वजन पड़ने पर टूट सकता था। पोस्ट में बताया गया कि जब नए किराएदार घर में पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी और उनका एक दोस्त कुएं में लगभग 20-30 फीट गहराई में गिर गया। कुएं में बेहत ठंडा पानी था जो शख्स के सिर तक पहुंच रहा था। वह अपनी जान बचाने के लिए अंदर से बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहा था।

फायर ब्रिगेड से मदद मांगी

फायर ब्रिगेड से मदद मांगी

युवक के कुएं में गिरने के बाद अन्य किराएदारों ने 911 कॉल किया और फायर ब्रिगेड से मदद मांगी। असिस्टेंट फायर चीफ माइकल शॉ ने बताया कि जब हम घटना स्थल पर पहुंचे तो हमने देखा एक शख्स कुए में गिरा हुआ है और उसमें पानी भी है। इसके बाद जल्दी से युवक को बचाने के काम शुरू हुआ, वेणुति नाम का एक फायर फाइटर को कुएं में उतारा गया जो पीड़ित के साथ करीब 25 मिनट तक रहा। चमत्कारिक रूप से पीड़ित को केवल मामूली चोटें आईं हैं लेकिन उसे अन्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने लोगों को दी नसीहत

पुलिस ने लोगों को दी नसीहत

गिलफोर्ड पुलिस ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा है कि जब कभी भी ऐतिहासिक घरों में जाएं तो सावधानी का ध्यान रखें। हमें इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि कुछ पुराने, ऐतिहासिक घरों में खतरे हो सकते हैं जो वर्तमान तकनीक द्वारा नहीं बनाए गए थे। गिलफोर्ड पुलिस विभाग ने फायर फाइटर्स का धन्यवाद किया है और पोस्ट में घर में बने कुएं की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। पुलिस ने कहा, स्थिति और खराब हो सकती थी लेकिन फायर विभाग की सूझबूझ और साहस के चलते युवक अब सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें: रोहिंग्या संकट: नोबल विजेताओं ने आंग सान सू ची को चेताया, कहा- त्रासदी को रोको या कार्रवाई के लिए तैयार रहो

Comments
English summary
There was a secret well in the house built in 1843 the person who came to see the house fell 20 feet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X