क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pink Diamond: सदियों बाद मिला सबसे विशाल दुर्लभ हीरा, छोटे से अफ्रीकी देश का भाग्य चमका

Google Oneindia News

लुआंडा (अंगोला), 28 जुलाई: छोटे से मध्य अफ्रीकी देश अंगोला की किस्मत एक विशाल गुलाबी हीरे की वजह से चमक उठी है। वहां के खदान से एक इतना बड़ा हीरा मिला है, जो पिछले कई सदियों का रिकॉर्ड है। पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए लगता है कि इस गुलाबी हीरे की बोली कई सौ करोड़ रुपये तक जा सकती है। इससे पहले 2017 में एक गुलाबी हीरे की बोली लगी थी, जो आज की कीमतों के हिसाब से पांच सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। अंगोला की सरकार अपने खदान से मिले विशाल हीरे को देखकर गदगद है। उसे अपने यहां खनन क्षेत्र में निवेश बढ़ने की उम्मीद है।

300 साल में सबसे विशाल 'गुलाबी हीरे' की खोज

300 साल में सबसे विशाल 'गुलाबी हीरे' की खोज

छोटे से मध्य अफ्रीकी देश अंगोला की किस्मत चमक गई है। मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 300 साल में अबतक के सबसे विशाल 'गुलाबी हीरे' की खोज से वहां के खनिक अचंभित हैं। 170 कैरेट का यह दुर्लभ हीरा अंगोला के लूलो खदान में मिला है। मध्य अफ्रीका के दक्षिणी क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया द्वारा संचालित खदान में खनिकों को इतना विशाल हीरा मिला है। अंगोला की सरकार भी इस हीरे को देखकर सक्रिय हो गई है और अब वह और ज्यादा निवेश के इंतजार में है।

पिंक डायमंड का इतिहास बहुत ही समृद्ध है

पिंक डायमंड का इतिहास बहुत ही समृद्ध है

हालांकि, इस रॉ डाइमंड को तराशने और पॉलिश करने के बाद इसका आकार छोटा हो सकता है। लेकिन, 'लूसो रोज' ने अभी से ही अपने शानदार और अनोखे रंग की वजह से दुनिया भर के जौहरियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। क्योंकि, पिंक डायमंड का इतिहास बहुत ही समृद्ध है। एक बार एक पिंक डायमंड 58 मिलियन पाउंड में नीलाम हो चुका है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इस दुर्लभ हीरे को भी कोई अमीर अंतरराष्ट्रीय खरीदार करोड़ों डॉलर देकर खरीद सकता है।

अंगोला की सरकार की निवेश को लेकर बढ़ी उम्मीद

अंगोला की सरकार की निवेश को लेकर बढ़ी उम्मीद

इतने भव्य हीरे की खोज के बाद तो छोटे से अफ्रीकी देश अंगोला की मानो किस्मत चमक गई है। यहां के खनिज संसाधन मंत्री डायमैंटिनो एजेवेदो ने कहा कि 'यह शानदार गुलाबी हीरा, हीरा खनन के लिए वैश्विक मंच पर अंगोला को एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में होने की पुष्टि करता है और हीरा खनन उद्योग में हमारी बढ़ती प्रतिबद्धता को देखते हुए निवेश के लिए हमारी क्षमता के हिसाब से पुरस्कृत किए जाने का अवसर तैयार करता है।'

59.6 कैरेट का है पहले मिला गुलाबी हीरा

59.6 कैरेट का है पहले मिला गुलाबी हीरा

यह विशाल हीरा 100 कैरेट से ज्यादा का 27वां पत्थर है, जो अंगोला के हीरा से समृद्ध उत्तर-पूर्व में मिला है और इस जगह पर पाया जाने वाला यह पांचवां सबसे बड़ा पत्थर है। हालांकि, अब तक खोजे गए सबसे बड़े हीरे का रिकॉर्ड 404 कैरेट का था। इसे बाद में '4 फरवरी स्टोन' नाम दिया गया था। हालांकि 'सीटीएफ पिंक स्टार' के लिए गुलाबी हीरे की सबसे महंगी बोली का रिकॉर्ड हॉन्ग कॉन्ग के 59.6 कैरेट के हीरे का है, जो 2017 में 59 मिलियन पाउंड में नीलाम हुआ था।

568 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है पहले नीलाम हुए हीरे की कीमत

568 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है पहले नीलाम हुए हीरे की कीमत

हॉन्ग कॉन्ग में नीलाम हुए 59.6 कैरेट के उस गुलाबी हीरे की चर्चा आज भी होती है, जो पांच साल पहले करीब 71.2 मिलियन डॉलर में बिका था और आज की कीमत के हिसाब से उसका दाम 568 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का होता है। वह गुलाबी हीरा भी शुरू में 132.5 कैरेट का था, लेकिन काटने के बाद 59.6 कैरेट का रह गया। उस हीरे को भी अफ्रीका में ही डी बीयर्स ने 1999 में खदान से निकाला था। उसको तराशने में दो साल लग गए थे।

इसे भी पढ़ें- अटलांटिक महासागर में 3KM नीचे मिले रहस्यमय दर्जनों 'दरवाजे', क्या दूसरी दुनिया आने-जाने का है रास्ता?इसे भी पढ़ें- अटलांटिक महासागर में 3KM नीचे मिले रहस्यमय दर्जनों 'दरवाजे', क्या दूसरी दुनिया आने-जाने का है रास्ता?

करोड़ों डॉलर में नीलाम होने की संभावना

करोड़ों डॉलर में नीलाम होने की संभावना

यही वजह है कि अंगोला की खदान से मिले 170 कैरेट के हीरे का भी कटिंग के बाद 50% तक आकार छोटा होने का अनुमान जताया जा रहा है। यही नहीं इसकी कटिंग में भी अभी काफी समय लगने की संभावना है। लेकिन, इतना जरूर है कि खनिकों को मिली कामयाबी से अंगोला की आर्थिक चमक बढ़ गई है और खनन के क्षेत्र में दूसरे वैश्विक निवेशक भी उसकी ओर कदम बढ़ा सकते हैं। (अंगोला वाले हीरे की तस्वीरें सौजन्य: ट्विटर वीडियो, हॉन्ग कॉन्ग वाले हीरे की तस्वीर-फाइल)

Comments
English summary
A giant pink diamond has sparked the fortunes of the small Central African country of Angola. A 170-carat pink diamond has been found in the mine, which is a record for the last several centuries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X