क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्राज़ील के सुदूर द्वीप पर 12 साल बाद बच्चे का जन्म

ब्राज़ील के एक सुदूर द्वीप में 12 साल बाद किसी बच्चे का जन्म हुआ है. इस द्वीप पर बच्चों को जन्म देने पर प्रतिबंध लगा हुआ है मगर फिर भी नए मेहमान के आने पर जश्न मनाया जा रहा है.

ब्राज़ील के नताल शहर से 370 किलोमीटर दूर फ़ेर्नांदो डि नोरोन्या द्वीप पर लगभग तीन हज़ार लोग रहते हैं.

इस द्वीप के अस्पताल में मैटरनिटी वॉर्ड नहीं है. इसलिए जो महिलाएं गर्भवती होती हैं

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
फ़ेर्नांदो डि नोरोन्या
AFP
फ़ेर्नांदो डि नोरोन्या

ब्राज़ील के एक सुदूर द्वीप में 12 साल बाद किसी बच्चे का जन्म हुआ है. इस द्वीप पर बच्चों को जन्म देने पर प्रतिबंध लगा हुआ है मगर फिर भी नए मेहमान के आने पर जश्न मनाया जा रहा है.

ब्राज़ील के नताल शहर से 370 किलोमीटर दूर फ़ेर्नांदो डि नोरोन्या द्वीप पर लगभग तीन हज़ार लोग रहते हैं.

इस द्वीप के अस्पताल में मैटरनिटी वॉर्ड नहीं है. इसलिए जो महिलाएं गर्भवती होती हैं, उन्हें बच्चे को जन्म देने के लिए मुख्य भू-भाग में जाने के लिए कहा जाता है.

जिस महिला ने शनिवार को इस द्वीप पर एक बच्ची को जन्म दिया, वह अपनी पहचान ज़ाहिर नहीं करना चाहतीं.

वह कहती हैं कि उन्हें नहीं पता था कि वह गर्भवती थीं और शिशु का जन्म होने पर वह 'दंग' रह गईं.

'गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी'

अनुमान है कि इस महिला की उम्र 22 साल है. ओ ग्लोबो वेबसाइट से महिला ने कहा, "शुक्रवार रात को मुझे दर्द उठना शुरू हुआ और मैं बाथरूम गई. तब मुझे अहसास हुआ कि कुछ हो रहा है, असल में वह प्रसव पीड़ा थी. फिर शिशु को उसके पिता ने आकर उठाया. मैंने लड़की को जन्म दिया था. मैं तो हैरान रह गई."

इसके बाद शिशु को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय प्रशासन ने बयान जारी करके इस घटना की पुष्टि की है.

फ़ेर्नांदो डि नोरोन्या
BBC
फ़ेर्नांदो डि नोरोन्या

ओ ग्लोबो के मुताबिक़ प्रशासन की तरफ़ से जारी बयान मे लिखा गया है, "यह प्रसव महिला के घर पर ही हुआ. वह अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करना चाहतीं. उसके परिवार का कहना है कि उन्हें उसके गर्भवती होने के बारे में जानकारी नहीं थी."

मनाया जा रहा है जश्न

द्वीप पर इस तरह से बच्चे का जन्म होने पर स्थानीय लोग जश्न मना रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार वे परिवार की मदद कर रहे हैं. कुछ ने बच्ची के लिए कपड़े भी दान किए हैं.

फ़ेर्नांदो डि नोरोन्या में कई सुंदर बीच हैं, जिनकी गिनती दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत तटों में की जाती है. यह द्वीप वन्यजीव संरक्षण के लिए भी चर्चित है.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The birth of a child after 12 years on the remote island of Brazil
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X