उफनती नदी से गुजर रहे थे बाइक सवार कि तभी... देखें रोंगटे खड़ी कर देने वाला Video
नई दिल्ली। बारिश और बाढ़ के कई खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सब लके बीच एक खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कोलंबिया का बताया जा रहा है। वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बहाव वाली नदी के ऊपर से दो मोटरसाइकिल सवार गुजरते हैं। जैसे ही वो तेज धार पर बनी पुल को क्रॉस करने लग जाते हैं पुल धस जाती है।

मामला कोलंबिया का है। दोनों मोटरसाइकिल सवार कोलंबिया पुलिस के फक्स्ट इंफैंट्री डिवीजन से थे। दोनों स्रॉक पैंग डिस्ट्रीक के थामर केव गांव में मौजूद नदी से गुज़र रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल तेज बहाव वाली नदी के ऊपर बनी पुल से गुजरी , नदी पर बना मिट्टी का पुल धस गया।

दोनों आधे से ज्यादा ब्रिज आसानी से पार कर गए, लेकिन दूसरे छोर तक पहुंचने से चंद मिनट पहले ही मिट्टी धस गई और दोनों ही जवान तेज धार के साथ बह गए। दोनों ही जवान अभी तक लापता हैं। दोनों की तलाश जारी है। हालांकि अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर ये वीडि यो खूब शेयर हो रहा है।
पढ़ें-अमरनाथ यात्रा के दौरान पत्थरों की बारिश, रोकी गई यात्रा