क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के 10 हवाई अड्डे जो करवाते हैं जन्नत का अहसास

Google Oneindia News

airport-best
खूबसूरती कहीं की भी हो, हमारी आंखों से लेकर दिल तक अपनी पहुंच बनाने की ताकत रखती है। आज हम आपको दिखा रहे हैं दुनिया के वो सुंदरतम व सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों से जहां कोने-कोने में जन्न्त नज़र आती है। ये सिर्फ अपनी बाहरी खूबसूरती ही नहीं बल्कि‍ अपने कर्मचारियों के व्यवहार से भी इन एयरपोर्ट्स ने अपनी खासा पहचान बनाई है। घुमाएं स्लाइडर और जानें क्या है इनकी खूबियां-

सिंगापुर हवाई अड्डा

सिंगापुर हवाई अड्डा

सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे की तस्वीर एक बार आपको जरूर वहां जाने की इच्छा पैदा कर देगी। 430 पुरुस्कार जीत चुका यह हवाई अड्डा अपनी सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खासा मशहूर है। मूवी थिएटर से लेकर फॉरेस्ट थीम मैदान व शॉवर जैसी इनहाउस खूबियां इसे अपने आप में नायाब बनाती हैं।

 इनचन हवाई अड्डा

इनचन हवाई अड्डा

दक्ष‍िण कोरिया का इनचन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अपनी नायाबियत के लिए मशहूर है। यह दुनिया के व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है। अंतर्राष्ट्रीय विमाान संस्था सात सालों से इसे बेहतरीन ग्रेड देती रही है। इसमें गोल्फ कोर्स से लेकर प्राइवेट शयन कक्ष तक इसकी खूबियों में चार चांद लगाते हैं।

एम्सटर्डम हवाई अड्डा

एम्सटर्डम हवाई अड्डा

नीदरलैंड का एम्सटर्डम हवाई अड्डा दुनिया के बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर का विशेष नमूना पेश करता है। यह यूरोप के व्यस्ततम हवाई अड्डों में गिना जाता है। एयरपोर्ट सिटी क्षेत्र में स्थ‍ित यहां कसीनो से लेकर बच्चों के लिए शानदार खेल कक्ष हैं। विश्व की पहली एयरपोर्ट लाइब्रेरी भी कथ‍ित रूप से यहीं स्थापित हुई थी। ई-म्यूजिक और किताबें यहां बिना अतिरिक्त चार्ज के उपलब्ध करवाईं जाती हैं

हांग कांग हवाई अड्डा

हांग कांग हवाई अड्डा

हांग कांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा- माल ढुलाई से लेकर यात्री श्रेणी में सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा है। यहां स्थित एविएशन डिस्कवरी सेंटर में विमानों से जुड़े कई प्रयोग किए जाते हैं। थ‍िएटर से लेकर फुटबॉल, बास्केटबॉल जैसे खेल भी इनहाउस उपलब्ध हैं। यहां तक कि बॉक्स‍िंग और कार रेसिंग भी यहां की जा सकती है।

बीज‍िंग हवाई अड्डा

बीज‍िंग हवाई अड्डा

बीज‍िंग शहर की तरह यहां का हवाई अड्डा भी अपनी विशेष पहचान रखता है। फ्री वाई-फाई से लेकर अतिरिक्त ड्रेसिंग रूम व चौबीस घंटे शटल बस जैसी सुविधाएं यहां की पहचान हैं। स्व‍िमिंग पूल से लेकर जिम तक की सुविधाओं से लेस इसकी खूबियां ही इसे दुनिया का तीसरे नंबर का सबसे बड़ा टर्मिनल घोष‍ित करती हैं।

म्यूनिक

म्यूनिक

म्यूनिक हवाई अड्डा अपने यात्र‍ियों को सुविधाएं प्रदान करने के मामले में सराहना के साथ याद किया जाता है। शॉपिंग सेंटर से लेकर स्पा तक की सुविधाएं पहुंचाने वाला यह हवाई अड्डा अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर मशहूर है।

ज्यूरिक

ज्यूरिक

जी हां, ये वही ज्यूरिक है जिसमें आपने शाहरुख खान और काजोल को आपने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में थ‍िरकते-झगड़ते देखा होगा। इस हवाई अड्डे के लिए एक शब्द कहा जाता है 'ऑसम'। साफ-सफर्इा, हॉस्प‍िटेलिटी के लिए मशहूर यह हवाई अड्डों विश्व के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट में गिना जाता है। स्काई मेट्रो रेल का आनंद भी आप यहां जाकर ले सकते हैं।

वेनकूवर

वेनकूवर

यह हवाई अड्डा अपने कर्मचारियों के अनुशासन व व्यवहार के लिए जाना जाता है। स्पा से लेकर हेयर सलून तक आप यहां प्रयोग कर सकते हैं। इस हवाई अड्डे को विश्व भर में सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है।

टोक्यो हवाई अड्डा

टोक्यो हवाई अड्डा

यह हवाई अड्डा अपने समय-प्रबंधन के लिए जाना जाता है। छह मंजिला रेस्त्रां व ओपन रूफ कैफे इसकी सुंदरता को बढ़ाता है। यहां पालतू जानवरों के लिए भी विशेष स्थान है।

हीथ्रो हवाई अड्डा-

हीथ्रो हवाई अड्डा-


जैसा शहर वैसा एयरपोर्ट। यह हवाई अड्डा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर शॉपिंग कंसर्ट के लिए जाना जाता है। हवाई अड्डे की अपनी प्रेस है, जिससे प‍त्र‍िका व अखबारों का प्रकाशन किया जाता है।

Comments
English summary
Ten best Airports by their services and infrastructures in World
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X