क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्रकारों के आगे एलन मस्क ने किया सरेंडर! फिर से चालू करना पड़ा बंद अकाउंट, ट्विटर स्पेस सेवा भी शुरू

एलन मस्क ने हाल ही में कुछ पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट बैन कर दिए थे। मस्क का आरोप था कि इन पत्रकारों ने उनकी लाइव लोकेशन शेयर करके कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन किया है। हालांकि, इन पत्रकारों के अकाउंट फिर से शुरू हो गए हैं

Google Oneindia News
elon musk

Image: ANI

एलन मस्क ने गुरुवार को कई सारे पत्रकारों के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड कर दिया था। ट्विटर ने कहा कि इन लोगों ने गोपनीयता शर्तों को भंग किया है इसलिए इनके ट्विटर हैंडल को सस्पेंड किया गया है। लेकिन ट्विटर के नए बॉस के तानाशाही रवैये की पूरी दुनिया में आलोचना होने लगी। इसे लेकर ईयू और यूएन ने भी एलन मस्क की आलोचना की थी। ऐसे में चौतरफा हो रही थू-थू से अजीज आकर एलन मस्क ने इन पत्रकारों का ट्विटर हैंडल फिर से बहाल कर दिया। इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है।

पत्रकारों को लेकर कराया ट्विटर पोल

पत्रकारों को लेकर कराया ट्विटर पोल

एलन मस्क ने कहा कि उनकी लोकेशन का खुलासा करने वाले पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट दोबारा चालू किया जाएगा। इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा कि इन पत्रकारों से बैन कब तक हटाना चाहिए? कुल 36 लाख यूजर्स ने इस पोल में हिस्सा लिया, जिनमें से 58.7 फीसदी यूजर्स ने तुरंत बैन हटाने के विकल्प को चुना। हालांकि पत्रकारों को मिले इस समर्थन को देखकर मस्क भी हैरान दिखे। एलन मस्क ने व्यंगयात्मक लहजे में इसे लेकर एक टिप्पणी भी की। एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि, "प्रेस द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नए प्यार को देखना बहुत प्रेरणादायक है।" इसके साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर स्पेस को भी दोबारा चालू किए जाने का ऐलान किया।

हुआ क्या था?

हुआ क्या था?

एलन मस्क ने गुरुवार को सीएनएन, द वाशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स और द इंडिपेंडेंट सहित कई नामी मीडिया संस्थानों के पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। इनमें MSNBC के पूर्व होस्ट कीथ ओल्बरमैन, द न्यूयॉर्क टाइम्स के रेयान मैक, CNN के डॉनी ओ'सुल्लिवन और मैशेबल के मैट बाइंडर जैसे पत्रकारिता के बड़े नाम शामिल थे। इसके पीछे की वजह बताते हुए ट्विटर ने कहा ये सभी कंपनी के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। एलन मस्क ने कहा कि, "पत्रकारों पर भी वही नियम लागू होते हैं जो बाकी सभी पर होते हैं। ये लोग मेरी रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक कर रहे थे। ये मूल रूप से हत्या से संबंधित ट्विटर के प्राइवेसी रूल्स का सीधा उल्लंघन है।"

जैक स्वीनी का ट्रैकिंग अकाउंट बंद

जैक स्वीनी का ट्रैकिंग अकाउंट बंद

इन पत्रकारों के अकाउंट बैन होने पर मचे घमासान को लेकर सफाई देते हुए कंपनी ने कहा कि उन खातों को निलंबित किया गया जो दूसरों की भलाई के लिए उसकी नई प्राइवेसी नीतियों में खतरा पैदा कर रहे थे। दरअसल, जैक स्वीनी नाम के शख्स ने ट्विटर प्रमुख एलन मस्क के निजी जेट को वास्तविक समय में ट्रैक कर लिया था। इसकी जानकारी लगते ही ट्विटर टीम ने उसके खाते को निलंबित कर दिया। इस अकाउंट को बैन करते वक्त मस्क ने अपने परिवार पर आए एक खतरे का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि उनके दो साल के बेटे को ट्रैक किया जा रहा था।

क्या है डॉक्सिंग?

क्या है डॉक्सिंग?

मस्क ने इसके बाद ट्विटर यूजर्स को लाइव स्थानों की 'डॉक्सिंग' पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे शख्स की रियल टाइम लोकेशन की जानकारी को 'लाइव' करने की कोशिश करता है तो उसके अकाउंट को निलंबित कर दिया जाएगा। दरअसल, 'डॉक्सिंग' किसी व्यक्ति या संगठन की पहचान करने वाली संवेदनशील जानकारी, जैसे घर का पता या फोन नंबर, की सार्वजनिक रिलीज है। इसी के आधार पर ट्विटर ने कथित तौर पर उन पत्रकारों के अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया था, जिन्होंने जैक स्वीनी और लाइव ट्रैकिंग से जुड़ी खबरें शेयर की थीं।

ट्विटर स्पेस से एग्जिट हुए एलन मस्क

ट्विटर स्पेस से एग्जिट हुए एलन मस्क

हालांकि ट्विटर पर बैन करने की एलन मस्क की ये रणनीति कारगर साबित नहीं हो पाई थी। कंपनी ने पाया कि ये सस्पेंडेड अकाउंट अभी भी ट्विटर स्पेस सुविधा का लाभ ले पा रहे हैं। इसके बाद ट्विटर ने इस सर्विस को बंद कर दिया। इस वजह से कंपनी के करोड़ों यूजर्स फिलहाल ट्विटर स्पेस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। दिलचस्प बात तो ये हुई कि स्पेस सर्विस बंद करने से पहले, एलन मस्क खुद एक ट्विटर स्पेस में शामिल हो गए थे। वह ट्विटर स्पेस उन पत्रकारों ने शुरू किया था जिनके ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए गए थे।

फिर से शुरू हुआ ट्विटर स्पेस

फिर से शुरू हुआ ट्विटर स्पेस

इस ट्विटर स्पेस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी अन्य व्यक्ति की लोकेशन की जानकारी शेयर करने वाले अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा। वाशिंगटन पोस्ट के एक पत्रकार डू हार्वेल ने इस पर कहा कि आप ये आरोप लगा रहे हैं कि हमने आपका खाता शेयर किया लेकिन ये सच नहीं है। मैंने कभी आपके फ्लाइट का कोई रीयल टाइम डेटा शेयर नहीं किया था। हालांकि एलन मस्क ने उनकी कोई भी दलील नहीं सुनी और स्पेस से एक्जिट हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक इस बातचीत को पीक टाइम में करीब 36,000 लोगों ने सुना। हालांकि कंपनी ने ट्विटर स्पेस के बारे में कहा था कि यह सेवा जल्द दी यूजर्स के लिए फिर से शुरू कर दी जाएगी।

जमीन पर दिखने लगा सपनों का शहर 'The Line', जानें कैसे मोहम्मद बिन सलमान इसे बनवाकर अमर हो जाएंगेजमीन पर दिखने लगा सपनों का शहर 'The Line', जानें कैसे मोहम्मद बिन सलमान इसे बनवाकर अमर हो जाएंगे

English summary
Suspended accounts of journalists on Twitter will be activated again, Elon Musk confirms
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X