क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खजाना खाली, खत्म पेट्रोल, हर दिन दुर्दिन... जानिए तेल के लिए कैसे एक एक पैसा जोड़ रहा श्रीलंका

घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (sri lanka) के पास तेल खरीदने के लिए भी पैसा नहीं है। वहां के हालात और भी अधिक बिगड़ गए हैं। वहीं, देश की जनता का महंगाई की मार से बुरा हाल है।

Google Oneindia News

कोलंबो, 4 जुलाई : श्रीलंका (sri lanka) घोर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश के पास तेल खरीदने के लिए भी पर्याप्त पैसा नहीं है। इस कारण पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत हो गई है।

photo

श्रीलंका के पास तेल के लिए पैसे नहीं हैं

श्रीलंका के पास तेल के लिए पैसे नहीं हैं

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने कहा कि नए ईंधन की खेप मंगाने के उपाय किए जा रहे हैं। लेकिन देश भुगतान करने के लिए पर्याप्त धन जुटाने के लिए संघर्ष कर रहा है। ऊर्जा मंत्री के अनुसार केंद्रीय बैंक श्रीलंका को केवल 125 मिलियन डॉलर की ही आपूर्ति कर सकता है।

गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका

गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका

खबर के मुताबिक, भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। देश के पास तेल खरीदने का पैसा नहीं है। इस कारण पेट्रोल डीजल की भारी किल्लत हो गई है। दो सप्तह से बंद स्कूलों को एक सप्ताह और बंद रखा जाएगा। लोगों को घरों से ही काम करने की सलाह दी गई है।

ईंधन की खेप मंगाने के उपाय किए जा रहे हैं

ईंधन की खेप मंगाने के उपाय किए जा रहे हैं

बता दें कि, श्रीलंका के बिजली व ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने कहा है कि ईंधन की खेप मंगाने के उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन पैसों की भी कमी है।

इतना ही पैसा बचा है श्रीलंका के पास

इतना ही पैसा बचा है श्रीलंका के पास

केंद्रीय बैंक के पास तेल खरीदी के भुगतान के लिए सिर्फ 12.50 करोड़ डॉलर ही हैं। विजेसेकरा ने अनिवासी श्रीलंकाई नागरिकों से अपील की है कि वे अनौपचारिक माध्यमों की बजाय बैंकों के माध्यम से अपनी कमाई स्वदेश भेजें, ताकि विदेशी मुद्रा की कमी दूर करने में मदद मिले।

कैसे सड़कों पर दौडेंगी गाड़ियां

कैसे सड़कों पर दौडेंगी गाड़ियां


रिपोर्ट की मानें तो श्रीलंका में केवल 1100 टन पेट्रोल और 7500 टन डीजल (Diesel) ही बचा हुआ है। इतनी मात्रा एक दिन के लिए भी पर्याप्त नहीं होती है। 10 जुलाई तक सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही ईंधन देने की प्राथमिकता का ऐलान किया गया है।

घोर आर्थिक संकट में श्रीलंका

घोर आर्थिक संकट में श्रीलंका

श्रीलंका पिछले काफी दिनों से आर्थिक संकट की मार झेल रहा है। इन दिनों श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल की कमी को देखते हुए दोनों ही ईधन के दामों में भी बढ़ोतरी की गई थी। श्रीलंका में पेट्रोल 470 श्रीलंकाई रुपये और डीजल 460 श्रीलंकाई रुपये हो गया है. श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत में 50 श्रीलंकाई रुपये और डीजल की कीमतों में 60 श्रीलंकाई रुपये बढ़ाए गए हैं. पिछले दो महीनों में तीसरी बार ईंधन की कीमतें बढ़ाई गई हैं।

ये भी पढ़ें : बहुत बड़े झूठे निकले इमरान खान, जिस US अधिकारी पर लगाया सरकार गिराने का आरोप, उससे मांगी माफीये भी पढ़ें : बहुत बड़े झूठे निकले इमरान खान, जिस US अधिकारी पर लगाया सरकार गिराने का आरोप, उससे मांगी माफी

Comments
English summary
Sri Lanka is struggling to raise $587 million to pay for about half a dozen fuel shipments, a top minister said on Sunday as the cash-strapped country tries to cope with its worst financial crisis in decades says Reuters
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X