क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनोखा केस: महिला की जान लेने वाली भेड़ हुई गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई इतने साल की सजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दक्षिण सूडान में कुछ वक्त पहले एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ये किसी इंसान का काम नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक भेड़ का हाथ था। अब पुलिस चिंता में पड़ गई कि इस केस का निपटारा कैसे किया जाए। इसके बाद जो कुछ भी हुआ, वो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया। (तस्वीरें-सांकेतिक)

कई बार किया हमला

कई बार किया हमला

सूडान टुडे के मुताबिक भेड़ को इस महीने की शुरुआत में रुंबेक ईस्ट काउंटी में गिरफ्तार किया गया था। उसके ऊपर पुलिस ने महिला अधिउ चैपिंग की हत्या का आरोप लगाया था। जांच में पता चला कि महिला खड़ी होने की कोशिश कर रही थी, उसी वक्त भेड़ ने उसे कई बार सिर और सींघ से मारा। जिस वजह से उसकी पसलियां तक टूट गईं और वो खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। इसके बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

इतने साल की सजा

इतने साल की सजा

मामला अप्राकृतिक मौत का था, ऐसे में पुलिस को जांच करनी जरूरी थी। इसके बाद पुलिस ने एक हैरान कर देने वाला कदम उठाया और भेड़ को गिरफ्तार कर मालेंग अगोक पायम के एक पुलिस स्टेशन लेकर आई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान भेड़ को इस मामले में दोषी पाया और उसे तीन साल की सजा सुनाई। अब भेड़ लेक्स स्टेट में एडुएल काउंटी मुख्यालय के एक सैन्य शिविर में ये सजा काटेगी।

मालिक निकला निर्दोष

मालिक निकला निर्दोष

इस अजीबोगरीब सजा की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता माबोर मकुआक ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने के साथ ही दोषियों को सजा दिलाने की है। कोर्ट ने माना कि भेड़ का मालिक निर्दोष है, इस वजह से सिर्फ भेड़ को जेल भेजा जा रहा है। हालांकि मालिक को पीड़ित परिवार को 5 गायों को जुर्माने के रूप में देने का आदेश दिया गया है।

'पैसे दान में दें इसे खिलाना है', हॉस्टल के टॉयलेट में निकला सांप तो लड़कों ने कर दिया ये 'कांड''पैसे दान में दें इसे खिलाना है', हॉस्टल के टॉयलेट में निकला सांप तो लड़कों ने कर दिया ये 'कांड'

Comments
English summary
Sheep sentenced three years in South Sudan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X