क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गायक को गले लगाने पर सऊदी अरब में महिला गिरफ़्तार

सऊदी में महिलाओं को किसी गैर पुरुष से सार्वजनिक जगहों पर मिलने की मनाही हैएक कंसर्ट के दौरान पुरुष गायक को गले लगाने के लिए दौड़ी एक महिला को सऊदी अरब में गिरफ़्तार कर लिया गया है.सिंगर माजिद अल-मोहनदीस पश्चिमी शहर ताइफ़ में एक समारोह में गाना गा रहे थे तभी वो महिला मंच पर दौड़ती हुई चली गई. वो मोहनदीस को पकड़े हुए नज़र आ रही हैं।

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सऊदी अरब, महिला क़ानून, संगीत कार्यक्रम
AFP
सऊदी अरब, महिला क़ानून, संगीत कार्यक्रम

एक कंसर्ट के दौरान पुरुष गायक को गले लगाने के लिए दौड़ी एक महिला को सऊदी अरब में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

सिंगर माजिद अल-मोहनदीस पश्चिमी शहर ताइफ़ में एक समारोह में गाना गा रहे थे तभी वो महिला मंच पर दौड़ती हुई चली गई.

ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में वो मोहनदीस को पकड़े हुए नज़र आ रही हैं, जबकि सुरक्षाकर्मी उन्हें खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

सऊदी अरब: नाइट वियर पर स्टेडियम में नो एंट्री

सऊदी अरब में अब दिखेगा सिनेमा

सऊदी अरब में महिलाओं को किसी गैर पुरुष के साथ सार्वजनिक जगहों पर मिलने की इजाज़त नहीं है.

मोहनदीस ने, जिन्हें उनकी वेबसाइट 'अरबी गायन का प्रिंस' बताती है, इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इराक में जन्मे इस गायक ने जिसे सऊदी नागरिकता भी प्राप्त है, इस घटना के बाद भी अपना प्रदर्शन जारी रखा.

प्रमुख सऊदी समाचार पत्र ओकज़ और ईएफ समाचार एजेंसी को पुलिस ने बताया कि एक सरकारी अभियोजक अब महिला के ख़िलाफ़ उत्पीड़न के आरोपों पर विचार करेगा.

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
Getty Images
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

सऊदी में सख़्त क़ानून

सऊदी अरब में शराबबंदी, शालीन कपड़े पहनने और महिलाओं को लेकर सख़्त नैतिकता क़ानून है.

इस देश में सार्वजनिक समारोहों में महिलाओं के शामिल होने के कड़े नियमों में पिछले साल क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक के बाद एक कई सुधार किए हैं.

पिछले साल शुरू किए गए विज़न 2030 के तहत तेल पर निर्भर इस अर्थव्यवस्था का सांस्कृतिक और मनोरंजन गतिविधियों पर घरेलू खर्च 2.9% से बढ़ाकर 6% करने का लक्ष्य रखा गया है.

महिलाओं को कंसर्ट और फ़ुटबॉल मैच देखने की पहली बार इजाज़त दी गई. साथ ही दिसंबर के महीने में पहली बार महिला गायिका, लेबनान की स्टार हिबा तावाजी का कंसर्ट का आयोजन किया गया.

24 जून 2018 से महिलाओं को ड्राइविंग करने की इजाज़त भी मिल गई.

इन सब के बावजूद आज भी कई प्रतिबंध जारी हैं और महिलाओं को सख़्त ड्रेस कोड का पालन करना होता है.

जिस महिला ने सिंगर मोहनदीस को गले लगाया वो नक़ाब पहने हुए थी.

ये भी पढ़ें:

सऊदी अरब में महिलाएं भी चलाएंगी गाड़ी

सऊदी अरब का वो खामोश शहर

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Saudi Arabia woman 'arrested for hugging' singer Majid al-Mohandis
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X