क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व नौसैनिक का दावा- जहाज से 200 फीट दूर था एलियंस का विमान, अधिकारी ने मिटाए उसके सबूत

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पिछले एक दशक में सैकड़ों लोगों ने एलियंस और उनके यान को देखने का दावा किया। साथ ही उसकी बहुत सारी तस्वीरें और वीडियोज भी दिखाए, लेकिन अभी तक वैज्ञानिक इस मामले में अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। अब अमेरिका के एक नौसैनिक ने एलियंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिसको सुनकर वैज्ञानिक भी हैरान रह गए। (तस्वीरें-सांकेतिक)

कई बार हुआ आमना-सामना

कई बार हुआ आमना-सामना

वैसे जब भी एलियंस के बारे में चर्चा होती है, तो अमेरिकी नौसेना का जिक्र हो ही जाता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि अमेरिकी नौसेना और एलियंस के यान का कई बार आमना-सामना हुआ, लेकिन उसके अधिकारियों ने हमेशा इससे जुड़ी चीजों को गुप्त रखा। अब एक पूर्व नौसैनिक ने भी इसी से जुड़ा खुलासा किया है।

नारंगी रंग की रोशनी दिखी

नारंगी रंग की रोशनी दिखी

कहते हैं कि अमेरिकी नौसेना के जहाज के पास 2004 में एक यूएफओ आया था, इसे एलियंस से जुड़ी सबसे बड़ी घटनाओं में से एक माना जाता है, लेकिन नौसेना हमेशा इस बात से इनकार करती रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएसएस रोनाल्ड रीगन के डेक से करीब 200 फीट दूर एक धधकती नारंगी चीज दिखाई दी। वो एक तरह से तैर रही थी। इसके बारे में नौसेना ने बहुत छिपाने की कोशिश की, लेकिन अब एक पूर्व जवान ने इसकी पुष्टि की है।

इस तरह मिटाए सबूत

इस तरह मिटाए सबूत

पूर्व नौसैनिक पैट्रिक गोकी का दावा है कि उस घटना के वक्त वो जहाज पर तैनात थे। उन्होंने कहा कि वहां पर ऐसी घटना हुई थी। इसके बाद एक अधिकारी वहां पर आया और उसने डेक लॉगबुक के पन्नों को फाड़ने का आदेश दिया। इस लॉगबुक में जहाज के आसपास होने वाली सभी घटनाओं को दर्ज किया जाता है और नौसेना में इसे छेड़ने की सख्त मनाही है।

काफी तेज थी रफ्तार

काफी तेज थी रफ्तार

पैट्रिक ने आगे कहा कि मेरे लिए ये आश्चर्यजनक बात थी, क्योंकि नौसेना में हमेशा ये कहा जाता है कि लॉगबुक में आप जो कुछ भी लिखते हैं, वो कानूनी रिकॉर्ड है। आप इसे किसी कीमत पर नष्ट नहीं कर सकते, ऐसे में अधिकारी का ये कदम हैरान करने देने वाला था। उन्होंने कहा कि उस वक्त तक उन्होंने बहुत से जहाजों का युद्धाभ्यास देखा था, लेकिन वो चीज अन्य जहाजों की तुलना काफी तेज थी।

VIDEO: एयरफोर्स के 9 विमानों के बगल उड़ता दिखा 'एलियंस का यान', टीवी पर हो रहा था लाइव टेलीकास्टVIDEO: एयरफोर्स के 9 विमानों के बगल उड़ता दिखा 'एलियंस का यान', टीवी पर हो रहा था लाइव टेलीकास्ट

5680 सैनिक रहते हैं तैनात

5680 सैनिक रहते हैं तैनात

रोनाल्ड रीगन पर 5680 सैनिक और 80 युद्धक विमान तैनात रहते हैं, ऐसे में उनके हिसाब से ये एलियंस के लिए प्रमुख लक्ष्य की तरह था। पैट्रिक के मुताबिक वो एक असाधारण अनुभव था, लेकिन सभी सैनिक हमेशा ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं के लिए तैयार रहते हैं।

Comments
English summary
sailors claim ufo near US Navy ship only 200 ft
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X